T20 WORLD CUP FINAL2021: केन विलियमसन ने अकेले ही की कंगारुओं की जमकर धुलाई, ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य 1

T20 WORLD CUP FINAL 2021: ICC टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल (T20 World Cup Final 2021)  मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया (Austrelia) और न्यूजीलैंड (Newzeland) के बीच चल रहा है. टॉस हार कप पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन की 85 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का टारगेट रखा है.

गप्टिल की स्लो बैटिंग

T20 WORLD CUP FINAL2021: केन विलियमसन ने अकेले ही की कंगारुओं की जमकर धुलाई, ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य 2

Advertisment
Advertisment

फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.ओपनिंग करने आये न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने मार्टिन गप्टिल के साथ पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की. मिचेल 11 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने. न्यूजीलैंड ने इस टुर्नामेंट में पावर प्ले में अपना सबसे कम स्कोर (32 रन) किया. हालांकि, सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इस बड़े मुकाबले में निराश किया. उन्होंने 35 गेद में 3 चौके की मदद से 28 रन ही बना सके. हालांकि, दूसरे छोर पर कप्तान केन विलियमसन ने तेजी से रन बनाना जारी रखा.

विलियमसन ने की स्टार्क की जमकर कुटाई

T20 WORLD CUP FINAL2021: केन विलियमसन ने अकेले ही की कंगारुओं की जमकर धुलाई, ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य 3

पहले स्लो बैटिंग कर रहे कप्तान केन विलियमसन ने गेयर चेंज कर तेजी से रन बटोरना शुरू किया. इस मैच के 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को उनके दूसरे ओवर में विलियमसन ने टारगेट कर एक ही ओवर में 19 रन जबकि तीसरा ओवर फेकने आये स्टार्क के ओवर में कीवी कप्तान ने 22 रन ठोके. इस ओवर में 4 चौके और 2 गननभेदी छक्के लगाये. स्टार्क इस मैच में काफी मंहगे साबित हुए. इसके अलावा मैक्सवेल और मिचेल मार्श की भी जमकर पिटाई हुई.

विलियमसन ने खेली 85 रनों की कप्तानी पारी

T20 WORLD CUP FINAL2021: केन विलियमसन ने अकेले ही की कंगारुओं की जमकर धुलाई, ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य 4

Advertisment
Advertisment

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंद पर 10 चौकेे और 3 छक्के की मदद से 85 रन की फाइनल में शानदार पारी खेली. एक समय लग रहा थी विलियमसन आसानी से शतक पूरा कर लेंगे लेकिन वो जोश हेजलवुड के बुने जाल में फंस गए और स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. विलियमसन के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. हालांकि, आखिर में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाने में सफल रही. जेम्स नीशम 13 और टिम साइफर्ट 8 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए जबकि एक विकेट एडम जम्पा के खाते में गई. स्टार्क ने इस मैच में सबसे ज्यादा 4 ओवर  में 60 रन लुटाए.

कॉनवे की जगह टिम साइफर्ट

फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले डेवोन कॉनवे की जगह टीम में टिम साइफर्ट को शामिल किया गया. दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया.

आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टाइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.