ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आर्थर मोरिस का आज निधन हो गया वो 93 साल के थे| मोरिस का नाम ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में की जाती है|

मोरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 टेस्ट मैच खेले थे जिसमे उन्होंने 47 के औसत से 3533 रन बनाये हैं| जिसमे 12 शतक और 12 अर्द्धशतक भी शामिल है|

Advertisment
Advertisment

1946 में मोरिस ने घरेलु एशेज के दौरान अपना पहला डेब्यू मैच खेला था| उसने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू एशेज के दौरान लगातार 3 पारियों में 3 शतक भी लगाए थे| इसके बाद 1948 में मोरिस ने एशेज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी| वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमेन की इस आखिरी सीरीज़ की जिस आखिरी पारी में ब्रैडमेन शून्य पर आउट होकर वापस लौट गए तब मोरिस ने 196 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी|

मोरिस को घरेलु मैचों के साथ-2 विदेशी जमीनों पर भी खूब जलवा बिखेरा है| उन्हें विदेशी जमीनों पर खेलने में बहुत मजा आता था| घरेलु सीरीज में मोरिस की बल्लेबाजी एवरेज 41 की थी, जबकि विदेशों में 53.78 की रही|

मोरिस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान के रूप में भी जाना जाता था| उसने 1951 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार कप्तानी की थी|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...