ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फिर धराशाही हुये, दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में संपन्न वन डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हरा सीरीज के सभी मैच जीते. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई विश्व विजेता टीम टेस्ट और एकदिवसिय फॉर्मेट में सभी के सभी मैच हारी गयी हो .
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का अंतिम मैच कैप्टाउन मै खेला गया जहां दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेस्सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और ऑस्ट्रेलिया के सामने विशाल 328 का लक्ष्य रखा दक्षिण अफ्रीका के लिये रिले रासुव ने शानदार 122 रनों की पारी खेली और जे पी डुमिनी (73) के साथ मिलकर चोथे विकेट के लिये रिकॉर्ड 178 रनों की साझेदारी कर टीम को एक विशाल लक्ष्य तक ले गये .
यह भी पढ़े: एमएस धोनी ने कभी भी युवराज और गंभीर के चयन का विरोध नहीं किया : संदीप पाटिल
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी ख़राब हुई थी टीम ने महज 11 ओवरो में ही अपने तीन बड़े विकेट खो दिए थे और केवल 52 रन ही जोड़ सकी थी, लेकिन उसके बाद रासुव और ड्यूमनी ने शानदार प्रदर्शन कर खेल का रुख बदल कर रख दिया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिये डेविड वार्नर को छोड़ को खिलाड़ी टीम के साथ खड़ा नजर नही आया, वार्नर ने अपने वन डे करियर की सर्वोच्च पारी खेली उन्होंने 173 रन बनाये पर फिर भी अपनी टीम को नही जीता सके और ऑस्ट्रेलिया मैच 31 रनों से हार गयी .
यह भी पढ़े: 5 ऐसे मौके जब ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के मैदान पर झेलनी पड़ी शर्मनाक हार
साल 2016 में यह तीसरा अवसर है, जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर व्हाइट वाश किया हो , साल के शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को t-20 सीरीज मै 3-0 से हराया था , फिर श्रीलंका के दोरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुह की खानी पड़ी थी श्रीलंका ने 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया को रोंदा था . और अब दक्षिण अफ्रिका ने वन डे मै स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली टीम को 5-0 से हरा सीरीज जीती .