Axar Patel: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया (Team India) पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. जहां टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रनों से हराया तो वहीं दिल्ली में खेले गए दूसरा टेस्ट मैच भी तीनों दिनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया. टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से हराया.
Axar Patel के शानदार प्रदर्शन से इन खिलाड़ी का करियर खत्म
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली, तो वहीं जो खिलाड़ी अपनी बारी की इंतजार कर रहे थे उनकी टीम की अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावनाएं भी करीब-करीब खत्म कर दी हैं. आइए जानतें है कौन से वह खिलाड़ी है जिनकी करियर अक्षर पटेल की वजह से करीब करीब खत्म है.
कुलदीप यादव
बता दें अक्षर पटेल ने अक्षर पटेल ने नागपुर टेस्ट मैच में 8वें नबंर पर आकर मुश्किल में खड़ी टीम इंडिया के लिए 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में जब आधी टीम अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर लोगों को काफी प्रभावित किया. लेकिन अक्षर पटेल ने शानदार बैंटिग कर चाइन मैन गेंदबाज कुलदीप यादव की पत्ता प्लेइंग इलेवन से काट दिया. कुलदीप यादव ने काफी लंबे समय पर दोबरा टीम इंडिया में वापसी की थी.
कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में बंगालदेश के खिलाफ खेला था. इस मैच में कुलदीप यादव ने 20 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वहीं अगर कुलदीप यादव के पूरे टेस्ट करियर की बात करें तो कुलदीय यादव ने 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 34 विकेट चटकाए हैं.
वांशिगटन सुंदर
वहीं युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वांशिगटन सुंदर भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन जिस तरह अक्षर पटेल ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया उसको देखते हुए कम उम्मीद है को सेलेक्टर्स सुंदर को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह देंगे. वांशिगटन सुंदर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था. सुदंर ने भारत के लिए अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं. 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 299 रन और 6 विकेट चटकाए हैं.
शहबाद अहमद
वहीं घरेलू टूर्नांमेंट में बंगाल के युवा ऑलराउंडर शहबाज अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया है. शहबाद अहमद ने रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने उनके प्रभाव को खत्म कर दिया. ऐसे में कम उम्मीद है कि सेलेक्टर्स ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ आने वाले दो टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया स्क्वाड में जगह देंगे.