axar patel run out ind vs pak

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप 2022 का 16 वां मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो पाक के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों का भूत बनाकर रख दिया। टीम इंडिया की तरफ से लापरवाही वाली बल्लेबाजी देखने को मिली। इसी में अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम शामिल है जो जल्दबाजी के चक्कर में रन आउट हो गए। हालांकि, जिस तरीके से वो आउट हुए, उसपर सभी सवालियां निशान खड़े कर रहे हैं।

बता दें कि इस मुकाबले (IND vs PAK) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया।

Advertisment
Advertisment

क्या रन आउट थे अक्षर पटेल ?

axar patel

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले में टीम इंडिया जब 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब टीम को चौथा झटका अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में लगा जो रन आउट होकर पवेलियन लौटे। दरअसल, शादाब खान की गेंद पर अक्षर तेजी से रन लेना चाहते थे और इसी चक्कर में शॉट खेलकर जल्दी से दौड़ पड़े लेकिन विराट कोहली ने उन्हें बीच में ही वापस लौटने को कह दिया और तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाबर आज़म ने विकेटकीपर रिज़वान को गेंद फेंकी और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी। अक्षर मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि, अभी तक यह अक्षर जिस तरह से आउट हुए, उसको लेकर सवाल भी खड़े किये जा रहे हैं। कई लोगों का यह कहना है कि यह बल्लेबाज आउट नहीं हुआ था। वैसे उनके आउट पर फैसला थर्ड अंपायर ने दिया था। ऐसे में फैंस थर्ड अंपायर को भी कटखरे में खड़ा कर रहे हैं। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment