Axar Patel: क्रिकेट के ‘महाकुम्भ’ यानी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है। टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है।
विश्व कप की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में बवाल काटकर रखा है। इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की वजह से विश्व कप की टीम से 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है।
इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस खिलाड़ी ने बवाल काटकर रखा है, उसका नाम अक्षर पटेल (Axar Patel) है जिन्होंने कंगारुओं के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने अपने दो ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जबकि पहले टी20 में इस खिलाड़ी ने 3 विकेट हासिल किये थे।
अक्षर के शानदार प्रदर्शन की वजह से टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की टीम से 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि पटेल शानदार फॉर्म में हैं और इस साल उन्होंने भारत के लिए 20 मुकाबले खेले हैं और 523 रन बनाने के साथ 24 विकेट भी चटकाए हैं।
रिषभ पंत
इस लिस्ट में पहला नाम रिषभ पंत का है जिनका अक्षर पटेल (Axar Patel) की वजह से टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की टीम में खेलने का सपना टूट सकता है। अक्षर और पंत दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इन दिनों पंत बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।
ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि विश्व कप की टीम से इस विकेटकीपर बल्लेबाज का पत्ता कट सकता है क्योंकि टीम में पहले से दिनेश कार्तिक मौजूद हैं और वो काफी अनुभवी भी हैं। पंत ने इस साल मात्र 32 मुकाबले खेले हैं 33 पारियों में कुल 1154 रन ही बनाए हैं, जिसमे 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, एशिया कप 2022 में भी पंत कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे।
दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में दूसरा नाम दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का है जिनका अक्षर पटेल (Axar Patel) की वजह से टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की टीम में खेलने का सपना टूट सकता है। हुड्डा ने आईपीएल 2022 में बताया कि वो ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई आखिरी टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और अपने लाजवाब प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा भी जीता, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) की टीम में मौका दिया गया लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 मौका मिलेगा भी या नहीं यह कहना मुश्किल है।
आईपीएल 2022 में लखनऊ की तरफ से खेलते हुए उन्होंने दीपक हुड्डा ने 15 मैचों में 481 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने इस साल 12 मैचों की 9 पारियों में 1 शतक की मदद से 293 रन बनाए जबकि 8 वनडे की 6 पारियों में यह खिलाड़ी अब तक 141 रन बना चुका है।
आर अश्विन
इस लिस्ट में तीसरा नाम आर अश्विन (Ravi Ashwin) का है जिनका अक्षर पटेल (Axar Patel) की वजह से टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की टीम में खेलने का सपना टूट सकता है। अश्विन के अनुभवी स्पिनर हैं और लंबे शामे के बाद उन्होंने सीमित ओवर के फॉर्मेट में वापसी की है लेकिन वो अब तक कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं। इसके साथ ही कप्तान रोहित उन्हें प्लेइंग 11 में भी ज्यादा मौके नहीं देते हैं। अश्विन ने इस साल कुल 11 मुकाबले खेले हैं और 228 रन बनाने के साथ मात्र 19 विकेट ही चटकाए हैं।