बुरी खबर: चौथे मैच से पहले एक अनहोनी की आशंका, टीम का स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर 1

आल राउंडर अक्स़र पटेल जिन्हें श्रीलंका दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में भी टीम में शामिल किया गया था. लेकिन मैच से एक दिन पहले वह चोटिल हो गये. जिसके बाद उनके स्थान पर रवीन्द्र जड़ेजा को टीम में शामिल किया गया था, जबकि पहले जड़ेजा का नाम पंद्रह सदस्यीय टीम में नही था. तीन मैचों बाद उनका नाम एक बार फिर टीम में शामिल किया गया और जड़ेजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

एक बार फिर चोटिल हो गये अक्षर पटेल-

Advertisment
Advertisment

बुरी खबर: चौथे मैच से पहले एक अनहोनी की आशंका, टीम का स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर 2

चौथा एकदिवसीय बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. उससे पहले एक बुरी खबर सीधे स्टेडियम से आई है, खबर है कि अक्षर पटेल नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गये हैं.

यह खबर भारतीय टीम जहां प्रेक्टिस कर रही थी, वहीं पर एक रिपोर्टेर ने ट्विटर के हवाले से यह खबर दी है. हालांकि, अक्षर पटेल के चोटिल होने की आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नही प्राप्त हुई है.

कल नज़र आ रहे थे फिट, दिया था इंटरव्यू-

Advertisment
Advertisment

बुरी खबर: चौथे मैच से पहले एक अनहोनी की आशंका, टीम का स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर 3

भारतीय टीम बेंगलुरु में चौथा मैच खेलने बेंगलूरू पहुच चुकी है. इससे पहले टीम इन्डिया के युवा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के सात अक्षर पटेल ने खूब मस्ती की.

उन्होंने रास्ते में राहुल को इंटरव्यू दिया जिसमे बताया कि कैसे उनके नाम की स्पेलिंग चेंज हुई. इन खिलाड़ियों ने इस इंटरव्यू को ‘इंटरव्यू इन फ्लाइट नाम दिया’. बीसीसीआई ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है.

पहले नाम की स्पेलिंग हुआ करती थी अलग-

चुपचाप बैठे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल से राहुल ने यह कहते हुए उस राज को जनाना चाहा, कि इसे पूरा इंडिया जानना चाहता है- आखिर अक्षर की स्पेलिंग AKSHAR की जगह AXAR कैसे हो गई…? पूछा प्रॉब्लम क्या था-

अक्षर ने कहा- ‘बात उन दिनों की है, जब हम अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के लिए बेंगलुरु में थे. मुझे पासपोर्ट बनवाना था. अर्जेंट पासपोर्ट बनवाने के लिए मेरे डैड स्कूल गए, तो लीविंग सर्टिफिकेट में मेरे प्रिंसिपल ने AKSHAR की जगह AXAR लिख दिया. इसके बाद मेरे पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में ऐसा ही हो गया.’ फिर क्या था, यह सुनते ही हार्दिक और राहुल ने अक्षर का ‘अक्सर’ उच्चारण कर उन्हें प्यार से चिढ़ाया.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...