अजहर का टेलर हुआ रिलीज, मैच फिक्सिंग और निजी जीवन पर डाला गया है प्रकाश 1

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के जीवन पर बनने वाली फिल्म अजहर का टेलर रिलीज हो गया है, इस टेलर में अजहरुद्दीन के शुरुआती क्रिकेट करियर से लेकर उनके करियर के अंत तक को दिखाया गया है, टेलर में अजहरुद्दीन के मैच फिक्सिंग के साथ उनके निजी जीवन को भी दिखाया गया है, यह फिल्म 13 मई को सिनेमा घरों में होगी.

बालाजी मोशन पिक्चर के इस फिल्म को टोनी डिसूजा ने डायरेक्ट किया है, तो अजहर की भूमिका निभाया है, बालीवुड में सीरियल किसर के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता इमरान हाशमी ने इस फिल्म में अजहर की पहली बीवी नौसीन का किरदार निभाया है प्राची देसाई ने, तो दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी की भूमिका में नरगीस फाखरी है. इसके साथ ही इस फिल्म में फिल्म में लारा दत्ता और ‘बिग बॉस’ विनर रह चुके अभिनेता गौतम गुलाटी भी अहम भूमिका में है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे फिल्म का टेलर: 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...