अज़हर अली कप्तान बने रहने के लायक नहीं है: मोइन खान 1

हाल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तानी कप्तान मोइन खान, अज़हर अली पर जमके बरसे और कहा कि अज़हर अली कप्तान बने रहने के लायक नहीं हैं. कैफ बने ट्विटर ट्रोलिंग के अगले शिकार

45 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर खान ने कहा, कि अज़हर अली को पहले टीम में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए थी, उसके बाद उन्हें कप्तानी दी जानी चाहिए थी.

Advertisment
Advertisment

मोइन खान ने इंडियन ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा कि, “अज़हर अली को पाकिस्तान टीम में सीधे कप्तान के रूप में चुना गया था, जिसके बाद उनका विरोध किया था”. पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी का कहना है कि “अज़हर अली को पहले टीम में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए थी, उसके बाद उन्हें कप्तान बनाना चाहिए था. वह कप्तान बनने के लायक नहीं हैं”. विडियो : OMG! सचिन को शेर जबकि कोहली को लोमड़ी कह गए नजफगढ़ के नवाब

मोइन खान ने सिफारिश की है, कि टी-ट्वेंटी कप्तान सरफ़राज़ अहमद को तीनों फॉर्मेटस का कप्तान बनाया जाना चाहिए.

खान ने कहा.

“सरफ़राज़ में तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की योग्यता हैं”.

मोइन अली से पहले पूर्व कप्तानी शाहिद अफरीदी भी सरफ़राज़ को तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनाये जाने की वक़ालत कर चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

पूर्व कप्तान मोइन ने यह भी कहा कि वह देश की सेवा करने के तैयार है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें क्रिकेट के विकास के लिए जो भूमिका दे वह उसके लिए हमेशा उपलब्ध रहेगे. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर 

मोइन खान ने आगे कहा, मैं हमेशा राष्ट्रीय टीम की सेवा के लिए उपलब्ध हूँ और पीसीबी में मुझे दी गई कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूँ”.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में एकदिवसीय टीम रैंकिंग में 89 अंको के साथ आठवे पायदान पर है, यहाँ तक, कि बांग्लादेश भी रैंकिंग में पाकिस्तान से 2 अंक आगे, सातवे पायदान पर हैं. सिडनी सिक्सर्स ने ओ कैफी को मुक्त किया

विश्वकप 2019 में मेजबान इंग्लैंड सहित टॉप 7 रैंकिंग की टीम विश्वकप में क्वालीफाई करेगी. विश्वकप 2019 में क्वालीफाई के लिये 30 सितम्बर 2017 की रैंकिंग में आधार माना जाएगा. विश्वकप 2019 का आयोजन इंग्लैंड में 30 मई से 15 जुलाई 2019 के बीच होगा.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.