PAKvsAUS: अजीबोगरीब रन आउट पर अजहर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खेल भावना पर कही ये बात 1

अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली अजीब तरह से रन आउट हो गए. अजहर 64 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. पाकिस्तान को भी एक साझेदारी की सबसे ज्यादा थी पर अजहर नाटकीय तरीके से रन आउट का शिकार हो गए.

ऐसे हुए रन आउट 

Advertisment
Advertisment

64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे अजहर ने 53वें ओवर में पीटर सिडल की तीसरी गेंद पर एक शॉट लगाया. गेंद बाउंड्री की ओर गयी. अजहर चौका समझकर नॉन स्ट्राइक पर मौजूद असद शफीक के साथ बातचीत करने के लिए पिच के बीच में आकर खड़े हो गए. इस दौरान दोनों बल्लेबाज बातचीत में मशगूल हो गए.

PAKvsAUS: अजीबोगरीब रन आउट पर अजहर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खेल भावना पर कही ये बात 2

वहीं थर्ड मैन की ओर गयी गेंद बाउंड्री से कुछ गज पहले ही रुक गयी. मिचेल स्टार्क ने गेंद को उठाकर विकेट कीपर टिम पेन की ओर फेंका टिम ने बिना कोई देरी किए गिल्लियां बिखेर दीं. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. जबकि अजहर ये सब देखकर हैरान हो गए.

रन आउट पर ये बोले अजहर 

Advertisment
Advertisment

क्रिकबज के मुताबिक अजहर ने रन आउट के बारे में बताते हुए कहा

”हम दोनों को ये अहसास नहीं हुआ था कि गेंद बाउंड्री से पहले ही रुक गयी. यहां तक कि हमने किसी को गेंद लाने के लिए दौड़ते हुए भी नहीं देखा. जब उसने(स्टार्क) ने गेंद बाउंड्री से फेंकी तो हमें लगे वह सामान्य तौर पर गेंद फेंक रहे हैं. जब कीपर गेंद की ओर बढ़ा तो लगा कि कुछ फनी है. पर मैंने आसानी से अपना विकेट दे दिया. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में इसके बारे में हर कोई मजाक कर रहा था, लेकिन ये हर किसी को चौंकाने वाला था.”

आगे अजहर अली ने कहा

”नहीं मुझे नहीं लगता कि ये गलत स्पोर्ट्समैनशिप(ऑस्ट्रेलिया द्वारा) है. मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ. मैंने थोड़ा ध्यान नहीं दिया. कोई भी मेरे रास्ते में नहीं आया और किसी ने भी मुझे नहीं भटकाया. ये मेरी खुद की गलती थी. मुझे लगता है उन्होंने सही काम किया.”

PAKvsAUS: अजीबोगरीब रन आउट पर अजहर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खेल भावना पर कही ये बात 3

अजहर अली का कहना है कि जब वह घर जाएंगे तो इस बारे में उनके बच्चे पूछेंगे. उन्होंने कहा

”ये सवाल मुझ से लम्बे समय तक पुछा जाने वाला है. खासकर जब मैं घर जाऊंगा तो मेरे बेटे मजाक में मुझसे इस बारे में पूछेंगे. सबसे कठिन बात ये है कि वे कई वर्षों तक इस बारे में बात करेंगे. जब भी मैं उन्हें कुछ बोलूंगा तो वह मुझे उस रन आउट के बारे बताएंगे.”

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।