पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के कार का हुआ एक्सीडेंट, जाने क्या हैं उनकी स्थिति 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजस्थान के सूरवाल में कार एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में उनकी गाड़ी पलट गई। हालांकि अच्छी बात रही कि वो बाल-बाल बच गए। उन्हे ज्यादा चोट नहीं आई है। खबरों के मुताबिक उनके साथ आ रहे अन्य व्यक्ति को हल्की से चोट आई है। अजहरुद्दीन ने ट्वीट करके अपने साथ हुए हादसे के बारे में जानकारी दी।

मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलटी

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के कार का हुआ एक्सीडेंट, जाने क्या हैं उनकी स्थिति 2पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और उसे दूसरी गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया है। ‘एबीपी न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा टायर निकलने की वजह से हुआ। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए सड़क किनारे मौजूद ढाबे में जा घुसी। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हादसा हुआ। वह परिवार सहित रणथंभौर आ रहे थे। अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को हल्की चोट लगी है। उन्हे इसके बाद दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया।

अजहरुद्दीन ने ट्वीट करके दी हादसे की जानकारी

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के कार का हुआ एक्सीडेंट, जाने क्या हैं उनकी स्थिति 3

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने साथ हुए हादसे के बाद ट्विटर के जरिए, अपने फैंस को अपने बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-

”सभी को गुड इवनिंग. मैसेज के लिए सभी को थैंक्यू, आज छोटी दुर्घटना हुई और अल्लाह की कृपा से मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. सभी को धन्यवाद।”

पूर्व भारतीय कप्तान है अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के कार का हुआ एक्सीडेंट, जाने क्या हैं उनकी स्थिति 4

Advertisment
Advertisment

पूर्व मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके है। बाद में वह हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने, और फिलहाल भी वह हैदराबाद संघ मेरन यह भूमिका निभा रहें है। अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन और वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.