एशिया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट कोहली इस समय तो क्रिकेट जगत की एक रिकॉर्ड मशीन बन चुके हैं, जो जब भी इंटरनेशनल मैच में उतरते हैं तो किसी ना किसी नए रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करते जाते हैं। विराट कोहली अब तक अपने नाम कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं।

बाबर आजम दे रहे हैं विराट कोहली के रिकॉर्ड को चुनौती

विराट कोहली रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड स्थापित करते तो जा रहे हैं, लेकिन उनके कुछ रिकॉर्ड को पाकिस्तान के प्रतिभाशाली बल्लेबाज बाबर आजम कड़ी चुनौती दे रहे हैं। जिसमें बाबर ने विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक और बड़े रिकॉर्ड में विराट कोहली को किया पीछे 1

वर्तमान समय में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बहुत ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में रन मशीन का काम कर रहे हैं, तो लगातार एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम कर रहे हैं।

बाबर बने सबसे कम वनडे पारी में 12 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

इसी तरह बाबर आजम ने विराट कोहली के एक वनडे रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है। बाबर आजम ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के साथ ही ना केवल विराट कोहली बल्कि हाशिम अमला को भी पीछे कर दिया है।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक और बड़े रिकॉर्ड में विराट कोहली को किया पीछे 2

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 125 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर का 12वां शतक पूरा किया। बाबर आजम ने वनडे में ये 12 शतक अपनी 75वीं पारी में अर्जित किए।

कोहली-अमला को किया पीछे, 75 पारी में 12 शतक

बाबर ने 75वीं पारी में 12 वनडे शतक पूरे करने के साथ ही वो वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 12 शतक पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के 74 पारी में 12 शतक के बाद दूसरे सबसे तेज 12 शतक पूरे किए।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक और बड़े रिकॉर्ड में विराट कोहली को किया पीछे 3

उन्होंने अपने इस शतक के साथ ही विराट कोहली और हाशिम अमला दोनों को इस मामले में पीछे कर दिया। विराट ने 83 और अमला ने 81 पारी में 12 वनडे शतक पूरे किए थे। वैसे ओवर ऑल क्रिकेट देखे तो महिला क्रिकेटर मैग लेनिंग ने 68 पारी में 12 शतक पूरे किए थे।