महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दी उन्हें बधाई 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने क्रिकेट इतिहास में कई शानदार उपलब्धियां अपने नाम की है. एमएस धोनी ने भारतीय टीम को साल 2011 का विश्व कप जीताया. वहीं धोनी ने भारतीय टीम को साल 2007 के टी-20 विश्वकप में भी जीत दिलाई थी और साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दिलाई थी. धोनी के नाम अनगिनत उपलब्धियां है.

अपने सफल करियर को 15 अगस्त को धोनी ने कहा अलविदा

धोनी

Advertisment
Advertisment

15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास का अधिकारिक ऐलान कर दिया था. उन्होंने खुद अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने संन्यास का खुलासा किया था. उन्होंने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.’

शानदार करियर के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बधाई

पाकिस्तान

बाबर आजम ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए लिखा,

“ऐसे शानदार करियर के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बधाई, क्रिकेट जगत में आपके नेतृत्व, लड़ाई की भावना और विरासत को हमेशा याद किया जाएगा, मैं आपके जीवन के हर पहलू में पर्याप्त प्रकाश और चमक की कामना करता हूं.”

Advertisment
Advertisment

 

इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है बाबर

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दी उन्हें बधाई 2

पाकिस्तान के टी-20 और वनडे कप्तान बाबर आजम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. जिस तरह से भारत की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ विराट कोहली है. उसी तरह पाकिस्तान की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ बाबर आजम है.

क्रिकेट के कई जानकार व पाकिस्तान के समर्थक बाबर आजम को पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहते हैं. बाबर को पाकिस्तान का टी-20 कप्तान भी बना दिया गया है. वह सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बाबर आजम तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग के टॉप-5 स्थान पर है.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul