बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम तीनों फॉर्मेट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मौजूदा वक्त में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां पहले मैच में बाबर ने 106 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। इसके बाद से चारों तरफ बाबर की तारीफ हो रही है। अब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ये तक कह दिया है की अब फैब -4 नहीं बल्कि फैब -5 की बात होनी चाहिए।

बाबर आजम को करना चाहिए फैब 5 में शामिल

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। जहां एक बार फिर बाबर आजम अपनी काबिलियत साबित करते नजर आए। दरअसल, मेलबर्न टेस्ट मैच में बाबर ने 69 रनों की मजबूत पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके भी निकले।

बाबर की इस पारी को देखने के बाद चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही है। नासिर हुसैन द्वारा बाबर को फैब-5 में शामिल करने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फैजल इकबाल ने पोस्ट करते हुए कहा, बिल्कुल, फैब-5 बाबर आजम के साथ पूरा होगा। 

बाबर को फैब-5 में देखना चाहते हैं नासिर हुसैन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी बाबर आजम की बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं। उनका मानना है की विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ वाले फैब-4 को अब फैब-5 कर देना चाहिए और उसमें बाबर आजम को शामिल करना चाहिए। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

“बाबर आजम को वह नाम और शोहरत नहीं मिलेगी क्योंकि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं हैं। दुनिया फैब4 में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ के बारे में बात करती रहती है लेकिन अब वक्त आ गया है कि फैब 5 की बात होनी चाहिए और इसमें बाबर आजम को भी शामिल किया जाना चाहिए।”

दूसरी पारी में ज्यादा देर नहीं टिक पाए बाबर

बाबर आजम

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बाबर ने पहली पारी में 69 रन बनाए। लेकिन दूसरी पारी में वह 5 रन पर ही पवेलियन लौट गए।

मैच के बारे में बात करें, तो पहली पारी में पाकिस्तान ने 326 व दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन पर बल्लेबाजी कर रही है। वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 219 रन बना पाई। फिलहाल तो पाकिस्तान के पास 244 रनों की बढ़त है।