babar-azam-have-no-information-about-their-vice-captain

Babar Azam: कल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे दो टेस्ट मैच की सीरीज का समापन हुआ जिसमे सीरीज की दोनों मैच ड्रॉ के साथ साथ सीरीज भी ड्रॉ हो गई। अब 9 जनवरी से पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 ODI मैचों मे सीरीज होनी है लेकिन ODI सीरीज के शुरू होने से पहले अजीब मामला सामने आया जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी हास्यास्पद है।

उपकप्तान बदलने की कप्तान Babar Azam को खबर तक नहीं,

पाक कप्तान का बन रहा है 'पोपट', टीम का बदल गया उपकप्तान और बाबर आज़म रह गए बेखबर, सिलेक्शन कमिटी ने कहा- हम कुछ नहीं जानते 1

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट मे आए दिन हास्यास्पद कार्य होते ही रहते हैं। कभी कॉमेंटेटर, खिलाड़ी को पॉर्न स्टार के नाम से बुलाता है तो कभी टीम को ये भी पता नहीं होता है की टीम के डीसीजन किसको लेना है। अब ODI सीरीज से पहले शमा टीवी को दिए इंटरव्यू मे कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)अपने ODI टीम के उपकप्तान को लेकर भी सही सूचना नहीं थी ।

दरअसल शमा टीवी ने इंटरव्यू मे बाबर (Babar Azam) से पूछा पाकिस्तान ODI टीम के उपकप्तान शान मसूद से संबंधित सवाल किया लेकिन बाबर (Babar Azam) को इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं थी और जब बाबर ने इसकी जानकारी सिलेक्शन कमिटी से पूछी तो उन्होंने ने भी कहा की हमे भी इस निर्णय के बारे कोई जानकारी नहीं है।

मनमानी की सीमा लांघ चुके है अफरीदी

शाहिद अफरीदी जब से पाकिस्तान टीम के चीफ सिलेक्टर बने है तब से वे मनमानी करते हुए नजर आ रहे है। कभी किसी खिलाड़ी को बिना कोई कारण बताए ड्रॉप कर देना तो कभी उपकप्तान का डीसीजन ले लेना और टीम और सिलेक्शन कमिटी को बताना भी उचित न समझना। एक महीने मे इनके कारनामे से खेल जगत की दुनिया खबरे से भरी पड़ी है।

Advertisment
Advertisment

आपको बात दे न्यूज़ीलैंड के साथ हुए टेस्ट सीरीज मे बाबर ने अच्छी बल्लेबाजी की। पहले मैच मे बाबर (Babar Azam) ने पहले पारी मे 161 रन बनाए हालांकि दूसरी पारी मे वे ज्यादा नहीं चले और ईश सोढ़ी ने मात्र 14 रन पर चलता किया। वहीं दूसरे मैच मे इमाम उल हक ने वेवकूफी के कारण बाबर 24 रन पर रन आउट हो कर पवेलियन चल दिए वहीं बाबर के दूसरी पारी की बात करे तो दूसरी पारी मे भी बाबर काफी रन पर चल दिए और अपनी गलतियों को फिर से दोहराया।

अब ODI सीरीज मे देखना दिलचस्प होगा की वनडे मैचों मे बाबर का प्रदर्शन यू ही फिसड्डी रहेगा या इसमे कोई चढ़ाव देखने को मिलेगा।