'अफरीदी-मियांदाद ने भी हमें जीत दिलाई..' हार से बौखलाए बाबर आजम गिनाने लगे पाकिस्तान की पुरानी जीते, लेकिन कोहली के लिए कही दिल जीतने वाली बात 1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले सुपर-12 महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर ग्रुप मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने जीत के लिए भारत के सामने 160रनों का लक्ष्य रखा।

हालांकि कप्तान बाबर (Babar Azam) आजम का बल्ला आज नहीं चला और वो बिना खाता खोले ही अर्शदीप का गेंद पर पवेलियन लौट गये। भारत-पाक दोनों ही आज सुपर-12 राउंड का अपना पहला मुकाबला खेल रही थी जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक को ग्रुप मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने हार का ठिगरा किस पर छोड़ा चलिए जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

हार के बाद इन खिलाड़ियों पर टूटा कप्तान का गुस्सा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आये पाक की ओपनिंग जोड़ी यानी की बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान के बीच मजबूत साझेदारी नहीं पायी जो कि उनके हार का एक अहम कारण बन गयी। इस मुकाबले में बाबर आजम के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला। सुपर-12 के अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा-

“हमारे गेंदबाजों ने वाकई में अच्छी गेंदबाजी की। सारा श्रेय कोहली और पांड्या को जाता है। हालांकि नये गेंद के साथ ये आसान नहीं था, हमने 10 ओवर के बाद साझेदारी बनाई थी। हमारे पास योजना था और हमने उसमें टिके रहने की कोशिश की। विराट कोहली को इसका श्रेय जाता है। बीच में हमे एक विकेट की जरूरत ती और हमने स्पिनर का रुख किया।”

अपने साथी खिलाड़ियों के साझेदारी पर बोले-

“जिस तरह से इफ्तिखर और शान ने खेला हमारे पास बहुत सारी सकारात्माकताएं थी। भारतीय फैंस ने मिंयादाद की कहानियों को 80 के दशक एक छक्के के साथ खत्म करते हुए सुना होगा। अफरीदी ने भी 2014 में कुछ ऐसा ही किया।”

कोहली और पांड्या की तारीफ में बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा-

“लेकिन इस मुकाबले में कोहली और पांड्या ने कुछ अलग करने में कामयाब रहे। कोहली 4 बार छक्के लगाने में भी कामयाब रहे, उनमें से 3 छक्के तब आये जब लग रहा था कि भारत के लिए सब खत्म हो चुका है।

ब्रॉडकास्टिंग अभी भी आपस में बात करने में परेशानी झेल रहे थे लेकिन प्रसंशक मैदान के बाहर नहीं गये। क्या इस खेल का विज्ञापन करने के लिए इतना काफी है? क्रिकेट प्रसंशको का एक बड़े गुट ने कोहली को छोड़ दिया था लेकिन वो एशिया कप के दौरान वापसी करने में कामयाब रहा। एशिया कप में उनकी इस फॉर्म ने दिखा दिया था कि फॉर्म अस्थाई है लेकिन क्लास परमानेंट है।”