'उन्हें पाकिस्तान टीम से बाहर किया जाएगा...बाबर आज़म को लेकर दानिश कनेरिया ने ये क्या कह दिया ?
'उन्हें पाकिस्तान टीम से बाहर किया जाएगा...बाबर आज़म को लेकर दानिश कनेरिया ने ये क्या कह दिया ?

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते ही रहते हैं। कभी मीडिया के जरिये तो कभी अपने यूट्यूब चैनल के जरिये। इसी बीच उन्होंने भारतीय वेबसाइट क्रिकेट एडिक्टर (Cricket Addictor) को अपना इंटरव्यू दिया, जिसमे उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कनेरिया का कहना है कि बाबर हमेशा के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं रहने वाले हैं।

बाबर को किया जाएगा बाहर

Danish Kaneria

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट एडिक्टर (Cricket Addictor) से बात करते हुए, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बताया कि बाबर आज़म (Babar Azam) हमेशा के लिए पाकिस्तान के कप्तान नहीं रहने वाले हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि जब बाबर भी ख़राब फॉर्म से जूझेंगे तो उन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा,

”बाबर आजम हमेशा के लिए पाकिस्तान के कप्तान नहीं रहेंगे। जिस दिन वो ख़राब फॉर्म में आ जाएंगे, उन्हें पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया जाएगा। ख़राब फॉर्म के बावजूद भी कोहली को भारतीय टीम मैनेजमेंट सपोर्ट कर रही है लेकिन बाबर आजम को उतना समर्थन नहीं मिलेगा क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट अलग तरीके से काम करता है।”

कप्तानी को लेकर कनेरिया ने खड़े किये सवाल

Danish Kaneria

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने क्रिकेट एडिक्टर (Cricket Addictor) को दिए इंटरव्यू में पाक मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किये और यह पूछा कि इस टीम का अगला कप्तान कौन है ?

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा,

”तो आपका भविष्य का कप्तान कौन है? आपने किसी को तैयार नहीं किया है।शान मसूद पाकिस्तान की भविष्य की कप्तानी के लिए एक सही व्यक्ति हैं क्योंकि वो एक पढ़े लिखे इंसान हैं और उन्होंने काउंटी में काफी मुकाबले खेले हैं। उन्होंने पीएसएल में मुल्तान सुल्तानों का बहुत अच्छा नेतृत्व किया लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया।”

प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया जा रहा है नजरअंदाज

Danish Kaneria

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पीसीबी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि बोर्ड प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे नहीं आने दे रहा है। कामरान गुलाम, सऊद शकील जैसे खिलाड़ी के पास काफी प्रतिभा है। जब सऊद शकील पाकिस्तान के लिए खेल सकता था, तो आप सलमान अली आगा को लेकर आए, भगवान जानें क्यों ?