ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कैनबरा में खेला गया। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। दूसरे मैच में फिर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। बाबर आजम को इस सीरीज के लिए पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया था।
डेविड वॉर्नर की बेहतरीन फील्डिंग

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में की जाती है। उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि ऐसा क्यों होता है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रन आउट किया।
49 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे बाबर ने मिड विकेट की तरफ हल्के हाथों से खेलकर दो रन लेने की कोशिश की। उन्होंने पहला रन तो पूरा कर लिया लेकिन दूसरा रन लेने में वॉर्नर के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गये।
50 रनों की पारी खेली

बाबर आजम ने पहले रन के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरा रन लेने में रन आउट हो गये। क्रिकेट के खेल में ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि बल्लेबाज शतक या अर्धशतक बनाने के साथ रन आउट हो जाए।
विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने महेद्र सिंह धोनी को भी कुछ इसी तरह आउट किया था। हालाँकि, बाबर के आउट होने का पाकिस्तान के बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ा और इफ्तिखार अहमद ने तेजी से रन बनाये।
पाकिस्तान को मिली हार

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाये। इफ्तिखार ने 34 गेंदों पर 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने तेज शुरुआत दी लेकिन जल्द आउट हो गये।
अनुभवी स्टीवन स्मिथ ने इसके बाद मोर्चा संभाला और टीम को जीत तक ले गये। स्मिथ ने 51 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाये। स पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।
देखें वीडियो:
David Warner produces some magic in the field to catch the red-hot Babar Azam short of his crease! #AUSvPAK | @bet365_aus pic.twitter.com/PNDKTtD9T3
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 5, 2019
Related posts
Quick Look!
उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज अलग टीम हो जाती है, अपने आईपीएल साथी कीरोन पोलार्ड के बारे में रोहित शर्मा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर…