एक नई खोज की तरह उभरे क्रिकेटर बाबर आज़म मौजूदा समय में तीनों फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं. जब भी बेहतरीन क्रिकेटर्स की बात होती है तो फ़ैंस विराट कोहली को एक म़ॉडर्न-डे ग्रेट मानते हैं. आने वाली नस्ल में कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो विराट कोहली की तरह बनना चाहते हैं.
इसको लेकर कई फ़ैंस को लगता है कि पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आज़म शायद एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो आने वाले समय में रिकॉर्ड्स के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं. इस लेख में बात होगी विराट कोहली के उन 5 रिकॉर्ड्स की जिन्हें निकट भविष्य में पाकिस्तानी कप्तान बाबर तोड़ सकते हैं.
वन-डे में सबसे तेज़ 8,000 रन
बाबर आज़म ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 77 वन-डे मैच खेले हैं. इन मैचों 26 वर्षीय युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने 55.94 के शानदार बल्लेबाज़ी औसत से 3,580 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. सीमित ओवर क्रिकेट में उन्होंने काफ़ी बेहतरीन क्रिकेट खेली है.
वन-डे में आज़म का स्ट्राइक रेट 87.90 का है. ये आँकड़े कहीं न कहीं ये संकेत देते हुए नज़र आते हैं. कि वो जल्द ही विराट का सबसे तेज़ 8,000 वन-डे रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. विराट कोहली ने जून 2017 में 175 पारी खेल कर ये रिकॉर्ड बनाया था. आज़म को विराट का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 99 पारियों में 4,420 रन बनाने हैं.