INDvsWI: धोनी को संन्यास की सलाह देकर बुरे फंसे केन्द्रीय मंत्री, लोगों के निशाने पर नरेंद्र मोदी 1

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच वुधवार को विशाखापत्तनम में खेला. जिसे वेस्टइंडीज टाई कराने में सफल रही. ख़राब फॉर्म से गुजर रहे महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में भी अधिक रन नहीं बना सके. वह 20 रन बनाकर मकोय की गेंद पर बोल्ड हुए. इस पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने धोनी को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे डाली. हालांकि फैन्स को ये बात पसंद नहीं आई और वह ट्रोल हो गए.

धोनी गुजर रहे ख़राब फॉर्म से 

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में उनकी सुस्त बल्लेबाजी दिखाई दी थी. इसके बाद एशिया कप में भी वह अच्छा नहीं कर पाए और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलने में असफल हो गए.

ये भी पढ़ें – भारत के इस खिलाड़ी के नाम है 123 बार बोल्ड होने का शर्मनाक रिकॉर्ड

INDvsWI: धोनी को संन्यास की सलाह देकर बुरे फंसे केन्द्रीय मंत्री, लोगों के निशाने पर नरेंद्र मोदी 2

बाबुल सुप्रियो ने दिया सुझाव 

Advertisment
Advertisment

धोनी के आउट होने पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक ट्वीट करते हुए लिखा

”एमएस धोनी आज जिस तरह आउट हुए उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. उनका बहुत बड़ा फैन होने के बावजूद मेरे दिमाग के किसी हिस्से में ये विचार आता है कि उन्हें अब अपने बारे में सोचना चाहिए कि क्या अलविदा कहने का वक्त आ गया है. असहमति जताने के लिए आपका स्वागत है.”

सुप्रियो के सुझाव से क्रिकेट फैन भड़क उठे और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा फिर तो महगाई सहित अन्य मोर्चे पर विफल मोदी सरकार को भी रिटायरमेंट दे देना चाहिए. इसी तरह की अन्य यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें – यह पांच युवा भारतीय खिलाड़ी थे चयन के हक़दार

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.