फैंस के लिए बुरी खबर, साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव 1

कोरोना वायरस चीन से फैलकर पूरी दुनिया भर में अपने पैर पसार चुका है. कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा दिया है. इसका सबसे बुरा असर खेलों पर पड़ रहा है, क्योंकि इस वायरस की वजह से दुनियाभर में खेलों को रद्द किया जा रहा है. कई खेलों की सीरीज अब तक इस वायरस की भेंट चढ़ चुकी है. इसी बीच कोरोना की वजह से खेल जगत के लिए एक और बुरी खबर आ रही है.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव

फैंस के लिए बुरी खबर, साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव 2

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस के कारण सोमवार को खेल जगत को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए चिंताजनक खबर आई है. बोर्ड के साथ काम करने वाले 7 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी है.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से क्रिकेट पर लगे विराम को हटाकर इसे दोबारा शुरू करने की तरफ अग्रसर है. ऐसे में बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों और कर्मचारियों की स्वास्थय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 100 लोगों को कोरोना टेस्ट करवाया था. इसमें से 7 लोगों का नतीजा पॉजिटिव आया है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर बैठे तमाम खिलाड़ियों और दर्शकों को राहत देते हुए सोलिडैरिटी कप के आयोजन की घोषणा की थी. हालांकि इस घटना के चलते अब 27 जून से होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.

अफरीदी, मुर्तजा जैसे स्टार क्रिकेटर भी कोरोना से संक्रमित

शाहिद अफरीदी

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी व बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित है. शाहिद अफरीदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी.

पूर्व कप्तान अफरीदी अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे थे और अब वह खुद कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा कई घरेलू क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया था.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul