पोलार्ड के संजय मांजरेकर को लेकर किए गए कड़े शब्द का इस भारतीय दिग्गज ने दिया मुंह तोड़ जवाब 1

आईपीएल का रोमांच जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है वैसे-वैसे इस आईपीएल में तनातनी और विवाद का पारा भी चढ़ता जा रहा है। आईपीएल इतिहास में अब तक कई विवाद और गर्माहट देखी गई है जो अब मैदान से बाहर निकलकर खिलाड़ी और कमेंटेटर के बीच जा पहुंचा है।

दरअसल रविवार को कोलकाता नाईट राईडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच को लेकर भारत के मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के  किरोन पोलार्ड को ‘ब्रेनलेस’ कह दिया। पोलार्ड को इस मैच में तीन विकेट गिरने के साथ ही बल्लेबाजी के लिए उतार दिया और उन्होनें 17 गेंदो में 17 रन ही बनाए ।संजय मांजेकर ने की पोलार्ड की आलोचना, जिसपर भड़क उठे पोलार्ड और ट्विटर पर कड़े शब्दों में मांजरेकर को दिया करारा जवाब

Advertisment
Advertisment

इसको लेकर संजय मांजरेकर ने पोलार्ड को कमेंट्री के दौरान ‘ब्रेनलेस’ कहते हुए कहा कि, “पोलार्ड को तीसरे नंबर पर खेलने के लिए दिमाग नही है।” फिर क्या था मुंबई इंडियंस के मैच जीतने के बाद पोलार्ड ने मांजरेकर को ट्वीटर के जरिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। पोलार्ड का पारा इतना चढ़ा हुआ था कि उन्होनें मांजरेकर को पेरेंट्स का किया हुआ पाप तक कह दिया।

पोलार्ड के मांजरेकर के लिए इस्तेमाल किए गए इस कड़े शब्द को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी बलविंदर सिंह संधू ने पोलार्ड को आड़े हाथों लिया है। पोलार्ड को लेकर बलविंदर सिंह संधू ने जबरदस्त आलोचना की। संधू ने फेसबुक पर कहा कि, “अगर किसी को औकात से ज्यादा मिलने लगे तो यहीं होता है।” IPL10: MI v KKR: मनीष पांडे और पोलार्ड ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, नितीश राणा ने पहली बार किया ये कारनामा

संधू यहीं नहीं रूके और आगे कहा कि, “वह(पोलार्ड) क्रिकेट में तीन ओवर से ज्यादा खेलना नहीं जानते है। तभी तो वो वेस्टइंडीज की टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। एक टी-20 क्रिकेट खेलना वाला खिलाड़ी टेस्ट खिलाड़ी की तरह बाते कर रहा है।”