सीनियर टीम का बदला लेते हुए भारत ने बांग्लादेश को पारी और 123 रन से हराया, जीत में चमके ये 3 भारतीय खिलाड़ी 1

बांग्लादेश ए और भारत ए (BAN A vs IND A) के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच का दूसरा मुकाबला सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 123 रन और पारी के अंतर से अपने नाम किया।

बता दें कि इस मैच में भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 252 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 562 रन बनाकर डिक्लेयर कर दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 187 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisment
Advertisment

सौरभ की गेंदबाजी के आगे ढेर हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज

saurabh kumar

बांग्लादेश ए और भारत ए (BAN A vs IND A) के बीच खेले गया दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया। भारत की तरफ से इस मैच में सौरभ कुमार ने घातक गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत ये मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया। सौरभ ने इस मुकाबले में कुल 6 विकेट चटकाए। उनके आलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। बता दें कि बांग्लादेश की तरफ से शादमान इस्लाम ने बड़ी पारी खेली। उन्होंने इस मैच में नाबाद 93 रन बनाए। उनके आलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाया।

पहली पारी में अभिमन्यु का शतक

ABHIMANYU EASWARAN (1)

गौरतलब है कि बांग्लादेश ए और भारत ए (BAN A vs IND A) के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में अभिमन्यु ईश्वरन ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 248 गेंदों में 2 छक्के-14 चौके की मदद से 157 रन बनाए। उनके आलावा इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने 52, श्रीकर भरत ने 77, जयंत यादव ने 83, सौरभ कुमार ने 55 जबकि नवदीप सैनी ने 50 रन की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में हसन मुराद और मुस्फिक हसन ने 3-3 विकेट लिए सुमोन खान ने 2 और मोमिनुल ने 1 विकेट हासिल किया।

शहादत और जाकर अली का अर्धशतक

Jaker Ali & Shahadat Hossain

आपको बता दें कि बांग्लादेश ए और भारत ए (BAN A vs IND A) के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में ज़ाकिर हसन, जाकर अली और शहादत हुसैन ने बड़ी पारी खेली। ज़ाकिर हसन ने इस मैच में 46 रन, जाकर अली ने 62 रन जबकि शहादत हुसैन ने 80 रन की बड़ी पारी खेली। इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं बना पाया।

बता दें कि भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। उनके आलावा उमेश यादव और जयंत यादव ने 2-2 विकेट लिए।

यहाँ देखें स्कोरकार्ड

बांग्लादेश की पहली पारी

ban a vs ind a bangladesh 1st innings
Credit: Cricbuzz

भारत की पहली पारी

ban a vs ind a india 1st innings
Credit: Cricbuzz

बांग्लादेश की दूसरी पारी

ban a vs ind a bangladesh 2nd innings
Credit: Cricbuzz