CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 1

आईसीसी विश्व कप 2019 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान की चुनौती रहने वाली है। बांग्लादेश की टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी टीम को हराया है। दूसरी तरफ अफगान टीम को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। इस मैच में बांग्लादेश इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।

तमीम इक़बाल

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 2

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तमीम इक़बाल ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी । पिछले दो मैच में उनके बल्ले से 48 और 62 रनों की पारी निकली है ।इस मैच में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

सौम्य सरकार

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 3

सौम्य सरकार बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो होंगे, लेकिन अब तक खेले गये मैचों में इस खिलाड़ी का बल्ला कोई बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहा है, वसीम जाफर से बल्लेबाजी टिप्स लेकर उन्होंने कुछ पारियां तो अच्छी खेली, लेकिन अब वो अपनी लय से भटक गये हैं, ऐसे में वो अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी के सामने जरुर फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे.

विश्व कप से पहले आयरलैंड में हुई त्रिकोणीय सीरीज में सरकार शानदार फॉर्म में थे। इस टूर्नामेंट में अभी तक उनका यह फॉर्म नहीं दिखा है। वह अभी तक किसी भी मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।

Advertisment
Advertisment

शाकिब अल हसन

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 4

बांग्लादेश के लिए इस टूर्नामेंट में शाकिब अल हसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले 4 मैचों में उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शाकिब ने 41 रनों की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ भी उनपर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।

मुशफिकुर रहीम

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 5
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक बनाया था लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

लिटन दास

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 6

वेस्टइंडीज के खिलाफ लिटन दास ने शाकिब का अच्छा साथ निभाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अफगानिस्तान बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों के साथ आक्रमण करती है और लिटन को उनके खिलाफ रन बनाना पड़ेगा।

महमुदुल्लाह रियाद

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 7

महमुदुल्लाह बांग्लादेश के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाये थे। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज 69 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के खिलाफ भी उनकी यही भूमिका रहने वाली है।

सब्बीर रहमान

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 8

सब्बीर रहमान को अभी इस टूर्नामेंट में एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए थे। इसके बावजूद टीम उन्हें एक और मौका देना चाहेगी।

मेहदी हसन

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 9

युवा ऑलराउंडर मेहदी हसन को अभी तक 5 मैचों में 5 विकेट मिले हैं। बल्ले से उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और हसन उन्हें रोकना चाहेंगे।

मोहम्मद सैफुद्दीन

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 10

तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। उनकी जगह टीम में आये रूबल हुसैन काफी महंगे साबित हुए थे। सैफुद्दीन एक बार फिर इस मैच में कमाल दिखा सकते हैं।

मशरफे मुर्तजा

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 11

कप्तान मशरफे मुर्तजा ने इस टूर्नामेंट में काफी निराश किया है। अभी तक उन्हें टूर्नामेंट में सिर्फ एक विकेट ही मिला है। इसके साथ ही वह महंगे भी साबित रहे हैं। उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है नहीं तो उनपर दबाव बढना शुरू हो जायेगा।

मुस्ताफिजुर रहमान

CWC 2019, BANvsAFG: अफगानिस्तान को मात देने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है बांग्लादेश 12

मुस्ताफिजुर रहमान इस विश्व कप में बांग्लादेश के सबसे बड़े हथियार हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। वह लगातार महंगे साबित हो रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में दो विकेट लिए थे लेकिन इसके अलावा कुछ खास नहीं कर पाए हैं।