BAN vs AFG: पहले दिन अफगानिस्तान ने बनाए पांच विकेट पर 271 रन 1

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच चिटगाव में खेला जा रहा है. इस एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन अफगानिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाया है और पांच विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए है. पहले दिन का खेल खत्म हो जाने तक असगर अफगान (88 रन) व अफसर जजई (35 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

रहमत शाह ने लगाया शानदार शतक

BAN vs AFG: पहले दिन अफगानिस्तान ने बनाए पांच विकेट पर 271 रन 2

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह ने टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक बनाया. हालांकि, शतक पूरा करने का बाद वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन उससे पहले रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया था.

वह टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने 102 रनों की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के भी लगाए. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ भी उनके पास शतक बनाने का मौका था लेकिन 98 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

रहमत शाह और असगर अफगान के बीच 120 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी

BAN vs AFG: पहले दिन अफगानिस्तान ने बनाए पांच विकेट पर 271 रन 3

आउट होने से पहले रहमत शाह ने पूर्व कप्तान असगर अफगान के साथ चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. इन दोनों की साझेदारी से पहले अफगानिस्तान ईशानउल्लाह (9), इब्राहिम जादरान (21), हसमातुल्लाह शाहिदी (14) के विकेट 77 के कुल स्कोर तक गवा चुकी थी.

Advertisment
Advertisment

छठे विकेट के लिए असगर अफगान और अफसर जजई 74 रन की एक नाबाद साझेदारी कर चुके हैं. अफगानिस्तान की टीम को उम्मीद होगी, कि यह दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन टीम का स्कोर 400 रन तक पहुंचाए. बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम और नयीम हसन ने दो-दो विकेट लिए हैं. वहीं महमुदुल्लाह ने एक विकेट लिया है.

यहाँ देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड

BAN vs AFG: पहले दिन अफगानिस्तान ने बनाए पांच विकेट पर 271 रन 4

 

 

 

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul