BAN vs IND 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हुआ बड़ा फेरबदल
BAN vs IND 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हुआ बड़ा फेरबदल

बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND 2nd Test) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। बता दें भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 188 रनों से मात देकर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लिया और इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त बना ली है।

वहीं अब भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट (BAN vs IND 2nd Test) 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा। लेकिन दूसरे टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, बता दें टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने के चलते रूल्ड आउट हो गए है, ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर है। वहीं उनकी जगह एक और खिलाड़ी चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर है। आइये जानते है बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया किस प्रकार है…

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट से बाहर हुए रोहित और नवदीप सैनी

दरअसल बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND 2nd Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत लिया है। तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच का आगाज 22 दिसंबर से होना है। बता दें टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले खेली गई वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, उनके अंगूठे पर चोट लगने के चलते उन्हें अपने ईलाज के लिए मुंबई रवाना होना पड़ा और उन्होंने पहला टेस्ट मिस कर दिया।

ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी जिम्मेदारी सौंपी गई और रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिला। साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को चोटिल रोहित शर्मा की जगह चटगांव टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला।

वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे, वो रूल्ड आउट हो गए है, दरअसल उनकी चोट ठीक नहीं हुई है, ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भी केएल राहुल को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। उनके अलावा नवदीप सैनी भी चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए है। ऐसे में भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है।

BAN vs IND 2nd Test: ये है 16 सदस्य भारतीय टीम

BAN vs IND 2nd Test: ये है 16 सदस्य भारतीय टीम
BAN vs IND 2nd Test: ये है 16 सदस्य भारतीय टीम

ऐसे में 16 सदस्य टीम में केएल राहुल  शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत , केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, उमेश यादव दूसरे टेस्ट में शामिल होंगे।

Advertisment
Advertisment

बता दें BAN vs IND का दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। वहीं बांग्लादेश और भारत के बीच अब तक खेले गए मैच के बारे में बात करें तो बता दें दोनों के बीच कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमे से 9 में भारत ने बाजी मारी है जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। मतलब टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी है।

BAN vs IND: दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

BAN vs IND: दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
BAN vs IND: दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट