BAN vs IND bangladesh team announced for 1st test

BAN vs IND: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मुकाबलों को जीतकर बांग्लादेश ने बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाना है। वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। इसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होने वाली है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

ban vs ind test

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम में पहली बार ज़ाकिर हसन को मौका दिया गया है। इसके साथ ही मुशफिकुर रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद की टेस्ट टीम में वासपी हुई है। वहीं टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में होगी।

बता दें कि ज़ाकिर हसन बांग्लादेश के लिए 1 टी20 इंटरनॅशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मिनहाजुल ने ज़ाकिर हसन के बारे में बात करते हुए कहा,

“जाकिर के लिए हमें लगता है कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहा है।”

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

ban vs ind test

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसम्बर को खेला जाएगा जोकि 18 दिसम्बर तक चलेगा। यह मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकबला 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा।

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक

One reply on “भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया मजबूत टीम का ऐलान, वनडे के बाद टेस्ट में भी हरा सकती हैं ये टीम”

  1. Pingback: Leandro Farland

Comments are closed.