इस दिग्गज कमंटेटर के अनुसार कोई खिलाड़ी नहीं, बल्कि यह शख्स था विवाद की असली वजह 1

निदास ट्रॉफी में शुक्रवार को बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में वो सब कुछ देखने को मिला जिसकी उम्मीद एक क्रिकेटप्रेमी करता है. मैच आखिरी ओवर तक गया और आखिरकार बांग्लादेश ने बाजी मार ली. हालांकि इस मैच में खेल भावना का क़त्ल हुआ. दोनों टीम के खिलाडियों ने नीचता के स्तर को लांघते हुए एक-दुसरे पर इशारें किये. तभी तो इस मैच को विवाद की वजह से क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा.

इस मैच में पहले श्रीलंकाई गेंदबाज के विकेट झटकने के बाद बीन बजाने का इशारा किया. इसके जबाब में बंगलादेशी खिलाडियों ने मैदान पर नागिन डांस किया. एक समय तो लगा कि दोनों टीम के खिलाड़ी हाथापाई पर उतर आयेंगे. लेकिन जैसे तैसे अंपायर ने हालत को काबू में किया.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में आठ विकेट के नुक्सान पर हासिल कर लिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच बांग्लादेश के हाथों से फिसल गया लेकिन महामुदुल्लाह ने छक्के मार हारी हुई बाजी जीता दी.
इस दिग्गज कमंटेटर के अनुसार कोई खिलाड़ी नहीं, बल्कि यह शख्स था विवाद की असली वजह 2
कब हुआ विवाद
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 12 रनों की दरकार थी. इसुरु उदाना गेंदबाजी कर रहे थे. स्ट्राइक पर मुस्तफिजुर रहमान थे. उदाना की पहली गेंद बाउंसर थी गेंद रहमान के बल्ले के करीब से निकल गयी. श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो गलत साबित हुआ. अगली गेंद भी बाउंसर रही और इस पर रन लेने के प्रयास में रहमान आउट हो गए. अब चार गेंद में 12 रन चाहिए थे. इसी समय बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद हो गया.

हसन और परेरा भिड़े
इस दिग्गज कमंटेटर के अनुसार कोई खिलाड़ी नहीं, बल्कि यह शख्स था विवाद की असली वजह 3
इसी समय बांग्लादेश के रिजर्व क्रिकेटर नुरुल हसन श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा से भिड़ते नजर आए. मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई. खैर अंपायरों और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर सभी को शांत किया.

शाकिब की बहस
इस दिग्गज कमंटेटर के अनुसार कोई खिलाड़ी नहीं, बल्कि यह शख्स था विवाद की असली वजह 4
तभी बांग्‍लादेशी कप्‍तान शाकिब अंपायर से जिरह करने लगे और अपने बल्लेबाजों को बहार बुलाने लगे. हालांकि कोच खालिद महमूद ने बल्लेबाजों को वापस भेजा और अगली ही गेंद पर महमुदुल्लाह ने चौका मार दिया. इसके बाद दो रन लिए. बांग्लादेश को जीतने के लिए दो गेंदों में छह रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर महामुदुल्लाह ने छक्का मार अपनी टीम को जीत दिलाई.

तमीम और मेंडिस भिड़े
निदहास ट्रॉफी के पांचवें मैच में बांग्लादेश के क्रिकेटर्स श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद मानो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे. सभी ने पहले मैदान पर नागिन डांस किया. इसके बाद जब सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, तो तमीम इकबाल कुसल मेंडिस से भिड़ गए. जीत के जश्‍न में बेकाबू बांग्‍लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जाकर भी जमकर उत्‍पात मचाया.
इस दिग्गज कमंटेटर के अनुसार कोई खिलाड़ी नहीं, बल्कि यह शख्स था विवाद की असली वजह 5
इस पूरे बवाल पर हर्षा भोगले ने लिखा कि ऐसा लगता है कि यह मूल रूप से गेंदबाजी छोर पर खड़े अंपायर की गलती थी. बांग्‍लादेश के खिलाड़‍ियों के पास नाराज होने की वजह थी क्‍योंकि फाइनल दांव पर था, लेकिन इससे जो कुछ हुआ, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता. घटना के बाद जो हुआ, वह मान्‍य नहीं है और मुझे उम्‍मीद है कि सभी देशभक्‍त फैंस भी यह समझेंगे.

Advertisment
Advertisment