BAN vs SL: मैथ्यूज-चंडीमल की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने हासिल की 141 रनों की बढ़त 1

बांग्लादेश के ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा BAN vs SL के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। इस टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी के 365 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 506 रन बनाये। BAN vs SL के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका की टीम 506 रन पर ऑल आउट हो गयी और बांग्लादेश के सामने 141 रनों की बढ़त बना चुकी है। वहीं चौथे दिन के खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के 4 विकेट गिर चुके हैं। श्रीलंका की पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने शतकीय पारी खेली।

मैथ्यूज-चंडीमल ने जड़ा शतक

BAN vs SL: मैथ्यूज-चंडीमल की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने हासिल की 141 रनों की बढ़त 2

Advertisment
Advertisment

BAN vs SL के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। दूसरे टेस्ट में श्रीलंका अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 506 रन बनाकर बांग्लादेश के ऊपर 141 रनों की बढ़त बना चुकी है। श्रीलंका की पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने शतकीय पारी खेली जिसकी वजह से ही श्रीलंका बांग्लादेश के ऊपर बढ़त बनाने में कामयाब रही। जहां एंजेलो मैथ्यूज शानदार 145 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं दिनेश चंडीमल ने 124 रन बनाकर इबादत हुसैन का शिकार बन गये।

शाकिब अल हसन ने की घातक गेंदबाजी

BAN vs SL: मैथ्यूज-चंडीमल की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने हासिल की 141 रनों की बढ़त 3

ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे है BAN vs SL के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की पारी के दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन ने 5 विकेट चटकाये। शाकिब ने 40.1 ओवर में 11 मेडन ओवर डाले और 96 रन देकर 5 विकेट चटकाये। वहीं इबादत हुसैन ने गेंदबाजी में इनका बखूबी साथ निभाया और उन्होंने बी 4 विकेट चटका लिए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कोई और गेंदबाज को विकेट ही नहीं मिला।

लड़खड़ा गयी बांग्लादेश की दूसरी पारी

BAN vs SL: मैथ्यूज-चंडीमल की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने हासिल की 141 रनों की बढ़त 4

Advertisment
Advertisment

BAN vs SL के पहली पारी में 365 रनों पर ऑल आउट होने के बाद श्रीलंका ने 506 रन बनाते हुए बांग्लादेश के ऊपर अपनी पहली पारी के दौरान ही 141 रनों की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गयी और महज 34 रन पर ही 4 विकेट गिर गये। जिसमें श्रीलंका के असिथा फर्नान्डो को 2 और कसुम रजिथा को 1 विकेट मिला। बता दें की चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश अभी भी 107 रन पीछे चल रही है।