9 महीने का बैन लगने के बाद अब कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने किया चौकाने वाला खुलासा इससे और धूमिल हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की छवि 1
CAPE TOWN, SOUTH AFRICA - MARCH 24: Umpires Nigel Llong and Richard Illingworth confront Australia's Cameron Bancroft during day 3 of the 3rd Sunfoil Test match between South Africa and Australia at PPC Newlands on March 24, 2018 in Cape Town, South Africa. (Photo by Peter Heeger/Gallo Images/Getty I,ages)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरुन बेनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती के लिए सभी क्रिकेट फैन्स अपने देश से माफी मांगी है।

9 महीने का बैन लगने के बाद अब कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने किया चौकाने वाला खुलासा इससे और धूमिल हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की छवि 2

Advertisment
Advertisment

उन्होंने अपनी गलती पर पछतावे की भावना के साथ कहा कि,

“मैंने उस वक्त झूठ बोला था.”

ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने कहा कि,

“मैंने सेंडपेपर के बारे में उस वक्त झूठ बोला था, क्योंकि उस वक्त मैं काफी डर गया था.”

9 महीने का बैन लगने के बाद अब कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने किया चौकाने वाला खुलासा इससे और धूमिल हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की छवि 3

बेनक्रॉफ्ट ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“मुझे अपनी गलती और झूठ का काफी खेद है। मुझे लग रहा है कि मैंने ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों को शर्मिंदा कर दिया है.”

उन्होंने कहा कि,

“मैं पहले कभी बॉल टेम्परिंग जैसे विवाद में नहीं पड़ा हूं। यह घटना मेरी महत्वता से मेरा समझौता है कि मैं कैसे एक खिलाड़ी और एक इंसान के तौर पर खड़ा हूं.”

तीसरे टेस्ट में कैमरुन ने की थी गेंद से छेड़छाड़

9 महीने का बैन लगने के बाद अब कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने किया चौकाने वाला खुलासा इससे और धूमिल हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की छवि 4

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपने कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की सलाह के बाद कैमरुन बेनक्रॉफ्ट ने मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। उनके हाथ में सैंडपेपर की कोई वस्तु थी, जिससे वो गेंद से छेड़छाड़ कर मैच में फायदा उठाना चाहते थे।

पहले झूठ बोला, फिर गलती मानी

9 महीने का बैन लगने के बाद अब कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने किया चौकाने वाला खुलासा इससे और धूमिल हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की छवि 5

उनकी हरकत मैदान में मौजूद कैमरे ने पकड़ ली और वो अम्पायर्स के नजर में आ गए। इस हरकत के बाद भी कैमरुन और उनके कप्तान स्टीव स्मिथ ने बात को छुपाने के लिए अम्पायर्स के सामने झूठ बोला और बचने की कोशिश की। मामले के बढ़ने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरुन दोनों ने मीडिया के सामने आकर अपनी गलती स्वीकार की।