SAvAUS: बॉल टेम्परिंग मामले में स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने मानी अपनी गलती, आईसीसी से कही ये बात 1

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले से ही रबाडा-स्मिथ, वार्नर-डीकॉक के विवाद से ही ये सीरीज प्रभावित चल रही है. वही अब एक और विवाद इस सीरीज से जुड़ गया है. तीसरे मैच के तीसरे दिन कैमरुन बैनक्राफ्ट बॉल टेंम्‍पर करते हुए पकड़े गए है.ऐसे में दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करने स्मिथ और बेनक्राफ्ट आए.

मैच के दौरान कैमरे में पकड़े गए थे  

Advertisment
Advertisment

बॉल टेंम्‍पर कर रहा था यह ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर, कैमरे में हुआ कैद

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ कैमरून बैनक्राफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे. इस दौरान वो गेंद को किसी चीज़ से रगड़ रहें थे. जिसके बाद जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की.

अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज  छुपाते हुए देखा गया. जब अंपायर उनसे बात करने के लिये पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह भिन्न वस्तु थे. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिये मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था. जिस पर अंपायरों ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की और गेंद नहीं बदली.

बेनक्राफ्ट ने मानी गलती 

Advertisment
Advertisment

SAvAUS: बॉल टेम्परिंग मामले में स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने मानी अपनी गलती, आईसीसी से कही ये बात 2

दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी शक नही था कि मैं काफी ज्यादा नर्वस था. जब मैदान पर 100 से ज्यादा कैमरे हो तो ये हमेशा से ही खतरों से भरा हुआ काम होता है. इस बारे में हमने कप्तान से बात की थी. 

वही मैच के जब स्मिथ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में बात की थी. हम मैच के दौरान ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की कोशिश करना चाहते थे. मुझे इस बात का बेहद अफ़सोस है. अब देखना दिलचस्प रहेगा कि आईसीसी इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेती है.