बेंगलुरु में युवराज सिंह ने दिलाई पहले टी20 विश्व कप की याद 1

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला बेहद रोमांचक रही. कानपुर में मिली करारी हार के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जिस अंदाज़ से सीरीज में वापसी की वह लाजवाब रहा. विडियो : जब धोनी की एक महिला प्रसंशक ने पब्लिक में आकर किया कुछ ऐसा जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी ट्वेंटी श्रृंखला का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के लाजवाब और खुबसूरत मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. अंतिम मुकाबला में भारतीय टीम ने रनों की खूब बरसात की और विशाल 202 रनों का स्कोर बनाया.

Advertisment
Advertisment

अंतिम मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध सभी खिलाड़ियों ने जमकर इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सुरेश रैना और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार अर्द्धशतकीय पारियां खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसने एक ओवर में इंग्लैंड की टीम को नानी दादी याद दिला दी. युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे 

युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 10 गेंदों में 27 रन बना डाले. युवराज सिंह ने अपनी पारी के दौरान 3 गगनचुम्बी छक्कें लगाये.

युवराज सिंह की आतिशी पारी की सबसे ख़ास बात यह रही, कि उन्होंने भारतीय पारी के 18वें ओवर के दौरान इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन के एक ओवर में अंतिम पांच गेंदों में 23 रन बना डाले. युवराज की मां ने बताया युवराज के प्रदर्शन का सच

युवराज सिंह ने क्रिस जॉर्डन के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्कें लगाया, जबकि चौथी और पांचवी गेंद पर युवी ने एक चौका और एक शानदार छक्का लगाया. युवी ने बेंगलुरु में 270 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये. जब युवराज सिंह मैदान पर लम्बे लम्बे छक्कों की बरसात कर रहे थे, तब सभी को 2007 में खेले गये भारत और इंग्लैंड के मुकाबलें की याद आ गयी.

Advertisment
Advertisment

उस मैच में युवराज सिंह ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 16 गेंदों में 58 रन ठोंक दिए थे. यही नहीं इसी पारी के दौरान युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्कें भी लगाये थे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.