सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना बैठेंगे शाकीब-अल-हसन 1
CARDIFF, WALES - JUNE 09: Bangladesh bowler Shakib Al Hasan in action during the ICC Champions Trophy match between New Zealand and Bangladesh at SWALEC Stadium on June 9, 2017 in Cardiff, Wales. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

बांग्लादेश की टीम से किसी ने भी उम्मीद नहीं लगाई थी कि वो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। लेकिन सभी क्रिकेट पंडियों की भविष्यवाणी को नकारते हुए इस टीम ने अंतिम चार में जगह बनायी। बांग्लादेश की इस सफलता में अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकीब-अल-हसन की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विश्व क्रिकेट के नंबर एक ऑलराउंडर शाकीब-अल-हसन बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं।

सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना बैठेंगे शाकीब-अल-हसन 2
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

शाकीब हैं एक खास रिकॉर्ड की दहलीज पर

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शकीब अल हसन ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में शुक्रवार को शानदार शतक लगाकर बांग्लादेशी टीम को विपरित परिस्थिति में जीत दिलायी थी। शाकीब ने इस मैच में मेहमुदुल्लाह के साथ मिलकर 224 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इसी पारी के बाद अब शाकीब अल हसन अपने वनडे करियर में एक मिल का पत्थर छूने के बिल्कुल करिब हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शाकीब ने शानदार 114 रनों की पारी खेली थी।अगर भारत के पास रविचंद्रन अश्विन हैं, तो हमारे पास शाकीब अल हसन हैं : चंदिका हथुरुसिंघा

सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना बैठेंगे शाकीब-अल-हसन 3
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

वनडे करियर में पांच हजार रन बनाने के करिब

बांग्लादेशी टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी शकीब अल हसन वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे करने के नजदीक खड़े हुए हैं। शकीब अपने इस खास रिकॉर्ड को पाने से महज 32 रन दूर हैं।  बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब क्रिकेटर शाकीब अल हसन ने अब तक बांग्लादेशी टीम के लिए 176 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होनें अबतक 166 पारियों में 4968 रन बना चुके हैं। शाकीब ने ये रन करिब 35 के औसत और 81 की स्ट्राइक रेट के साथ हासिल किए हैं। साथ ही शाकीब ने इस दौरान 7 शतक और 34 अर्धशतक भी जड़े हैं। 

सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना बैठेंगे शाकीब-अल-हसन 4
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

5 हजार रन बनाते ही ये खास डबल भी पूरा कर लेंगे शाकीब

Advertisment
Advertisment

शाकीब अल हसन से ज्यादा रन बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के हैं जिन्होनें 5673 रन बनाए हैं। शाकीब अल हसन पांच हजार रन बनाने की दहलीज पर खड़े है साथ ही शाकीब ने अपने वनडे करियार में 173 पारियों में 224 विकेट भी झटके हैं। ऐसे में अगर शाकीब अल हसन भारत के खिलाफ 15 जून को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलें में 32 रन पुरे करते ही विश्व क्रिकेट के ऐसे पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे जो 5 हजार रन बनाने के साथ साथ 200 विकेट करने का कारनामा कर चुका हो।आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी, इस स्थान पर है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली