वीडियो: बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने लगाया टेलर पर फील्ड में बाधा का आरोप, अंपायर ने उल्टे सुना दिया बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ये फरमान 1

बांग्लादेश दौरे पर आई जिम्बाब्वे टीम ने शुक्रवार को चिटगाँव में सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला. जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने लक्ष्य को 43वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं इस मैच के दौरान एक समय बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज पर फील्ड में बाधा का आरोप लगाया.

पहली पारी के 13वें ओवर में हुआ ये वाकया 

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर जिम्बाब्वे टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. इस दौरान पारी का 13वां ओवर अरीफुल हक करने आए. बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर सीन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें – ये भी पढ़ें –  दोबारा घोषित हुई अंतिम दो वनडे के लिए भारतीय टीम

ओवर की पांचवी गेंद टेलर ने खेली. टेलर ने सामने की ओर शॉट खेला और अरीफुल ने गेंद पकड़ कर सीधा स्टंप्स की ओर फेंकी. गेंद स्टंप्स पर जा रही थी पर स्टंप्स के सामने खड़े टेलर के टकरा गयी. इस पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों  ने टेलर पर फ़ील्ड में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आउट की मांग की.

वीडियो: बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने लगाया टेलर पर फील्ड में बाधा का आरोप, अंपायर ने उल्टे सुना दिया बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ये फरमान 2

Advertisment
Advertisment

हालांकि अंपायर ने लेग अंपायर से बातचीत करने के बाद नॉट आउट करार दिया. बांग्लादेशी खिलाड़ी अंपायर के इस फैसले से नाखुश नजर आए और वह ये बताते दिखे कि टेलर ने फील्ड में बाधा पहुंचाई.

वहीं जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली. जिसके चलते टीम 286 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है. विलियम्स के अलावा टेलर ने 75 और सिकंदर रजा ने 40 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट नजमुल इस्लाम ने लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट जीरो पर ही लिटन दास के रूप में गिर गया था. पर इसके बाद दूसरे विकेट के लिए इमरुल कायस और सौम्य सरकार ने 220 रनों की साझेदारी की. इमरुल ने 115 रन और सौम्य सरकार ने 117 रन बनाए. मुश्फिकुर रहमान(28) और मोहम्मद मिथुन(7) टीम को जीत दिलाते हुए नाबाद रहे.

फील्ड में बाधा का वीडियो 

https://twitter.com/NaaginDance/status/1055766470125334528

ये भी पढ़ें – धोनी, क्रिकेट का सबसे लकी नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.