बांग्लादेश

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 12 रन से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए एक बार फिर से तमीम इकबाल और कप्तान शकीब अल हसन ने अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

WI vs BAN: दूसरे टी-20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर 1

तमीम ने 44 गेंद पर 74 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं शकीब अल हसन ने 36 गेंदों में तबातोड़ 60 रन बनाए. तमीम और शाकिब ने वनडे सीरीज से चली आ रही शानदार फॉर्म को यहां भी जारी रखा और 90 रन की साझेदारी की.

एक वक्त था जब बांग्लादेश के तीन विकेट मात्र 48 रन पर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इस दोनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इन दोनों के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाया.

जवाब में वेस्टइंडीज ने टीम ने तेज तर्रार शुरुआत की लेकिन लगातार गिरते विकेट उनके लिए परेशानी का कारण बने. लुइस का विकेट जल्दी गिरने के बाद आंद्रे फ्लेचर और आंद्रे रसैल ने तूफानी बल्लेबाजी की. रसैल 10 गेंद पर 17 रन बनाने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार बने.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश

वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे फेल्चर और रोवमान पॉवेल ने 43-43 रन की पारी खेली. इन दोनों को अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की तरफ से स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और नजमुल इस्लाम ने 3-3 विकेट हासिल किए.

इस जीत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश ने 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 6 अगस्त को खेले जाएगा.