बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करते हुए की इतनी बड़ी गलती, जिसके कारण बांग्लादेश हो सकता है इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर 1

साउथ अफ्रीका के बाद अब बांग्लादेश ने भी चैंपियंस ट्राफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं. टीम में  नासिर हुसैन आयरलैंड में आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला की श्रृंखला में वापसी कर रहें हैं। हालांकि, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें इस टीम में शामिल नहीं किया गया है जो इस साल जून में होगा।

वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर बटौरी अपने ट्वीट से सुर्खिया, कहा कुछ ऐसा, जिसे सुनने के बाद आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Advertisment
Advertisment

तेज गेंदबाज शफील इस्लाम को दोनों टीमों में शामिल किया गया है जबकि शुवागेट होमो चौधरी को टीम से बाहर कर दिया गया हैं । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की और इसके बाद  गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक अलग 15-मजबूत टीम की घोषणा की।

सुनील गावस्कर ने किया बड़ा खुलासा ब्रैडमैन को सचिन नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के खेल में थी दिलचस्पी

इंग्लैंड के शिविर और आयरलैंड दौरे के लिए टीम :

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन, मशरफ बिन मुर्तजा, मुस्तफाजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तास्किन अहमद, नासिर हुसैन, नूरुल हसन सोहन, मेहेदी हसन मिरज, सुब्बशीस रॉय , सुजामुल इस्लाम, शफील इस्लाम

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकर रहीम, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन, मशरफ बिन मुर्तजा, मुस्तफाजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तास्किन अहमद, मेहेदी हसन मिरज, सुजामुल इस्लाम, शफील इस्लाम।

बांग्लादेश की कमान मशरफ बिन मुर्तजा को दी गयी हैं.  अभी जल्द ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहा हैं. टीम का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं. ऐसे में बांग्लादेशी प्रशंसक उनसे एक बार फिर किसी बड़े उल्ट फेर की उम्मीद कर रहें होंगे. देखना दिलचस्प होगा बांग्लादेश के कप्तान एक फॉर्मेट से  दूर होने के बाद कैसे अपनी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं.  हुई बड़ी भविष्यवाणी, इस दिग्गज के अनुसार बांग्लादेश होगा इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता

बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट ने एक होनहार युवा खिलाड़ी नासीर हुसैन को चौकाते हुए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, उन्हें इंग्लैंड और आयरलैंड के  खिलाफ होने वाली सीरीज में तो मौका दिया गया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम मुकाबले से बाहर कर कही न कही एक बड़ी गलती की है.