मैच रद्द होने के चलते बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा हुए क्रोधित, आईसीसी को सुनाई जमकर खरी-खोटी 1

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2019 का 16वां मैच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. काफी देर तक इस मैच में बारिश के रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन बारिश 4 घंटे तक नहीं रुकी, बारिश के ना रुकने के चलते आखिरकार इस मैच को रद्द करना पड़ा है.

दोनों टीमों को बांटना पड़ा 1-1 अंक

bagladesh- srilanka asia cup

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि इस रद्द मैच के चलते दोनों ही टीमों को पॉइंट्स टेबल में 1-1 अंक दिया गया है. यह मैच दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट का चौथा मैच था. इससे पहले बांग्लादेश को जहां अपने खेले शुरूआती 3 मैचों में से 2 में जीत मिली थी. वहीं एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं श्रीलंका को 1 जीत 1 हार मिली थी और पाकिस्तान के खिलाफ उसका मैच बारिश से धुल गया था.

बांग्लादेश के कप्तान का फुटा बारिश पर गुस्सा

मैच रद्द होने के चलते बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा हुए क्रोधित, आईसीसी को सुनाई जमकर खरी-खोटी 2

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा बारिश के कारण मैच रद्द होने से काफी निराश नजर आये हैं. उन्होंने मैच रद्द होने के बाद अपने एक बयान में कहा,

“सभी टीमों के लिए, मैदान पर आना और न खेलना बहुत निराशाजनक बात है. यह टूर्नामेंट कैसे चल रहा है, समझ से परे हैं. 

हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे मौका मिला था, लेकिन हम वह मैच नहीं जीत पाए थे, हम इंग्लैंड के मैच को भी नहीं जीत पाए थे, लेकिन मुझे उम्मीद थी, कि आज हम अच्छा खेल दिखायेंगे, लेकिन आज बारिश के कारण हमें फिर से निराशा मिली है. हम मैच खेलना चाहते थे और एक अच्छी नतीजे को अपने पक्ष में करना चाहते थे.”

अगले मैच तक शाकिब अल हसन ठीक हो जायेगा

मैच रद्द होने के चलते बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा हुए क्रोधित, आईसीसी को सुनाई जमकर खरी-खोटी 3

Advertisment
Advertisment

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की चोट पर अपडेट देते हुए उन्होंने आगे अपने बयान में कहा,कि

“शायद अगले मैच तक शाकिब अल हसन ठीक हो जायेगा, अभी भी उसके पास रिकवर करने के लिए चार-पांच दिन होंगे. टानटन एक बहुत छोटा मैदान है, और विशेष रूप से वेस्ट इंडीज के खिलाफ हमारे लिए उस मैदान पर खेलना आसान नहीं होगा, लेकिन हमारे पास मुश्किलों को पार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul