बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हड़ताल के बीच बढ़ाई खिलाड़ियों की सैलरी, मिलेंगे इतने डॉलर 1

बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने पिछले हफ्ते अपने क्रिकेट बोर्ड के सामने 11 मांगे रखी थी। अपनी मांगें नहीं माने जाने तक उन्होंने हड़ताल का फैसला किया था। हालाँकि, दो दिनों बाद भी बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गयी। उनके हड़ताल से भारत दौरे पर भी असर पड़ता दिख रहा था लेकिन दौरे का रास्ता भी साफ़ हो गया।

खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हड़ताल के बीच बढ़ाई खिलाड़ियों की सैलरी, मिलेंगे इतने डॉलर 2

बांग्लादेश के खिलाड़ियों की हड़ताल का असर दिख रहा है बोर्ड ने ने खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ा दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक बयान में कहा गया है कि नेशनल क्रिकेट लीग के शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों को 60,000 टका यानी करीब 705 डॉलर मिलेंगे जो पहले 35,000 टके होते थे।

Advertisment
Advertisment

दूसरे स्तर के खिलाड़ियों को कब 50,000 टका मिलेंगे। खिलाड़ियों ने कम से कम 100,000 टका प्रति मैच की मांग की थी। बोर्ड से सुलह के बाद अब उनकी यह सैलरी तय की गयी है। अन्य मांगों पर भी बोर्ड जल्द फैसला ले सकता है।

3 नवंबर से भारत दौरा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हड़ताल के बीच बढ़ाई खिलाड़ियों की सैलरी, मिलेंगे इतने डॉलर 3

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर को दिल्ली में होने वाले मैच से होगी। इसके बाद राजकोट और नागपुर में मैच होंगे।

दौरे के दोनों टेस्ट मैच इंदौर और कोलकाता में खेले जायेंगे। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता टेस्ट को डे- नाईट करवाने के लिए बीसीबी के सामने मांग रखी है। इसपर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

कल निकलेगी टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हड़ताल के बीच बढ़ाई खिलाड़ियों की सैलरी, मिलेंगे इतने डॉलर 4

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम कल रवाना होगी। उनकी टीम दिल्ली पहुंचेगी, जहाँ 3 नवंबर को दोनों के टीमों के बीच पहले टी-20 मुकाबला खेला जायेगा। भारत में दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय टी-20 मुकाबला होने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा हो गयी है। हालाँकि, बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि भारत दौरे के लिए फिर से टीम का चयन होगा। शाकिब अल हसन इससे बाहर हो सकते हैं।