खिलाड़ियों के हड़ताल के बीच बांग्लादेश ने भारत दौरे को लेकर किया ये फैसला, क्या खिलाड़ी करेंगे दौरा? 1

भारत दौरे के लिए आने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच चल रही तनातनी समाप्त हो गई है। पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से नाराज चल रहे थे और हड़ताल पर चले गए थे।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने खत्म की अपनी हड़ताल

जिससे बांग्लादेश टीम का भारत दौरा भी अधर में नजर आ रहा था, लेकिन बुधवार देर शाम को बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने अपनी हड़ताल को खत्म करने का फैसला किया।

Advertisment
Advertisment
खिलाड़ियों के हड़ताल के बीच बांग्लादेश ने भारत दौरे को लेकर किया ये फैसला, क्या खिलाड़ी करेंगे दौरा? 2

खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि के साथ ही कई मांगो को लेकर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। इसकी अगुवायी खुद टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन कर रहे थे। लेकिन बुधवार को ये हड़ताल खत्म हुई।

हड़ताल खत्म करने के बाद शाकीब ने कही ये बात

खिलाड़ियों की तरफ से हड़ताल खत्म करने के बाद कहा गया कि “बीसीबी के अध्यक्ष और निदेशक, जो यहां थे उन्होंने हमारी मांगो को सुना और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उन्हें जल्द से संभव समय पर मिलेंगे।”

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकीब अल हसन ने कहा कि “उनके आश्वासन के आधार पर हमारे प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी शनिवार से खेलना शुरू करेंगे और नेशनल टीम के खिलाड़ी 25 अक्टूबर से शिविर में शामिल होंगे।”

बोर्ड ने कहा, हमने 2 मांगों के अलावा मानी सभी मांगे

वहीं बीसीबी केे अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि हमने दो मांगों के अलावा खिलाड़ियों की सभी 9 मांगो को मान लिया है।

Advertisment
Advertisment
खिलाड़ियों के हड़ताल के बीच बांग्लादेश ने भारत दौरे को लेकर किया ये फैसला, क्या खिलाड़ी करेंगे दौरा? 3

बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के वकील मुस्तफीजुर रहमान खान ने कहा कि पेशेवर क्रिकेटरों को बीसीबी द्वारा उत्पन्न राजस्व का उचित हिस्सा दिया जाना चाहिए जो कि आखिरकार, पेशेवर क्रिकेटरों के प्रदर्शन से ही संभव हो पाता है।