बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान इस खिलाड़ी से डरे 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 02: The Australia team wait to restart play after a rain delay during the ICC Champions Trophy match between Australia and New Zealand at Edgbaston on June 2, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

चैंपियंस ट्राफी में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से होना हैं. बांग्लादेश हमेशा से आईसीसी प्रतियोगिता में बड़े उलटफेर करने में माहिर हैं. ऐसे में मैच से पहले से स्मिथ ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दे दिया हैं. उन्होंने ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की तारीफ की.

पहला मैच बारिश की वजह गया था धुल  

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्राफी में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच न्यूज़ीलैण्ड से हुआ था. ये मैच बारिश की वजह से धुल गया था. जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अगर चैंपियंस ट्राफी में आगे जाना है, तो उसे बांग्लादेश को हराना पड़ेगा. वही बांग्लादेश अगर चैंपियंस ट्राफी में बने रहना चाहती है, तो उसे आज ऑस्ट्रेलिया को ये मैच हराना होगा. ऐसे में दोनों टीम के लिए मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं .

उनके पास अच्छे बल्लेबाज़ हैं 

चैंपियंस ट्राफी के पहले मैच में तमीम और रहीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. तमीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक लगया था. जबकि रहीम ने मैच में अर्धशतक लगाया था. ऐसे में बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि उनके पास समिति ओवर के कुछ बहुत खतरनाक बल्लेबाज़ हैं. उनके पास तमीम रहीम , शकीब जैसे बल्लेबाज़ हैं . उन्होंने ने तमीम की तारीफ करते हुए कहा कि वो बेहद शानदार तरीके से गेंद को हिट करता हैं. वो बेहद शानदार बल्लेबाज़ हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने व्यक्त की धोनी के साथ सहानुभूति, लेकिन अमिताभ बच्चन कह गये कुछ ऐसा जो धोनी को लगा काफी बुरा

Advertisment
Advertisment

रहीम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रहीम अभी युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन वो जिस तरह से खेलता हैं वो शानदार हैं. ये दोनों खिलाड़ी हमारी टीम के लिए बड़ा खतरा हैं. हम इन्हे किसी भी तरह से मौका नही देना चाहेगे.

रहमान हैं एक शानदार गेंदबाज़ 

बांग्लादेश की सनसनी रहमान के गेंदबाज़ी की पूरी दुनिया मुरीद हैं. ऐसे में स्मिथ ने उनके बारे में  बात करते हुए  कहा की वो शानदार गेंदबाज़ हैं. डेथ ओवर में वो बहुत खतरनाक हो जाता हैं. उसे खेलना हमेशा से थोडा मुश्किल हो जाता हैं, लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं.

गौतम गंभीर ने विश्वकप 2011 के फाइनल मैच को लेकर साझा किया एक खास पल, बताया वीरू के आउट होने के बाद कैसे बदल गये थे मैच के हालत

टीम के प्रदर्शन से निराश  

Australia v New Zealand - ICC Champions Trophy : News Photo

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. टीम का टॉपआर्डर 53 रन पर वापस लौट गया था. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कुछ खास नही किया था . न्यूज़ीलैण्ड ने मैच में 293 का स्कोर बनाया था.

ऐसे में मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर बोलते हुए स्मिथ ने कहा कि जैसा मैंने मैच के बाद कहा था कि ये हमारा सबसे खराब प्रदर्शन हैं. हम ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद टीम से नही करते हैं . लेकिन हम आने वाली मैच के लिए तैयार हैं. सभी खिलाड़ी अच्छा करने के लिए हैं. हम उम्मीद करते हैं आज के मैच में हम अच्छा कर सकते हैं.