महमुदुल्लाह , मुश्फिकर रहीम , रुबेल हुसैन और कप्तान मशरफे मुर्तजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा कर विश्वकप 2015 के क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, साथ ही बांग्लादेश ने इस जीत के साथ इंग्लैंड को विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखाया है.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये महमुदुल्लाह के शानदार शतक और  मुश्फिकर रहीम के 89 रनों की बदौलत इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में 7 विकेट पर 275 रनों का विशाल स्कोर रखा. इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन और जोर्डन ने 2-2 विकेट लिये.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश द्वारा दिये गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम कुछ खास नहीं कर पायी इंग्लैंड की तरफ से इयान बेल और बटलर ने अर्धशतक लगाये लेकिन वो बांग्लादेश के गेंदबाजो के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. वोक्स ने इंग्लैंड को सम्भालने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका, और इंग्लैंड की पूरी टीम 48.3 ओवर में 260 रनों पर आल आउट हो गयी. बांग्लादेश की तरफ से रूबेल हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 9.3 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट चटकाये.

 

संछिप्त स्कोरकार्ड:

 

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश: 275/7, 50 ओवर में (महमुदुल्लाह 103, मुश्फिकर रहीम 89, एंडरसन 10-45-2)

 

इंग्लैंड: 260/10, 48.3 ओवर में (बटलर 65, बेल 63, रूबेल हुसैन 9.3-53-4)

परिणाम: बांग्लादेश 15 रनों से विजयी

मैन आफ द मैच: महमुदुल्लाह (बांग्लादेश)