बांग्लादेश के वनडे कप्तान और तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा के प्रसंशको के लिए बुरी खबर है, बांग्लादेश का यह कप्तान इस समय डेंगू से पीड़ित है. ‘बीडीन्यूज डॉट कॉम’ के अनुसार, मशरफे को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया.

मशरफे के एक करीबी दोस्त ने बताया, कि मशरफे को अभी भी बहुत तेज बुखार है, और इसी वजह से मशरफे नेशनल लीग के तीसरे दौर के मैचों में शामिल नहीं हो पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक  देबाशीष चौधरी ने कहा कि वह अभी मशरफे की स्थिति की जानकारी हासिल करेंगे. हालाँकि उन्होंने कहा, कि-

“मशरफे को डेंगू है, इस बात की पुष्टि हो चुकी है, मैंने अस्पताल में डाक्टरों से बात कर इस बारे में जानकारी ली है.”

वहीं मशरफे के एक साल के बेटे सोहेल को भी पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार है. हालाँकि उनके डेंगू या किसी खतरनाक वीमारी की पुष्टि नहीं हुई है.