पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर 1
Photo credit- Getty Images

पाकिस्तान में सालों के बाद से पिछले साल जहां श्रीलंका ने दौरा किया तो वहीं इन दिनों बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। श्रीलंका के खिलाफ 10 साल के बाद अपने देश में टेस्ट सीरीज का आयोजन करने वाली पाकिस्तान अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है जिसका आगाज 7 फरवरी से रावलपिंडी में होने जा रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का चयन

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज को लेकर शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान हुआ लेकिन वहां पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने एक बड़ा फैसले लेते हुए टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज माने जाने वाले मुस्तफीजुर रहमान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

मुस्तफीजुर रहमान को खराब फॉर्म के कारण टीम से किया बाहर

बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट के लिए टीम का चयन किया जिसमें मुस्तफीजुर रहमान जैसे बड़े गेंदबाज को बाहर कर रुबेल हुसैन को वापस टीम में बुलाया गया है। बांग्लादेशी चयनकर्ताओं ने मुस्तफीजुर रहमान को खराब फिटनेस और फॉर्म के कारण टीम से दूर रखा है।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर 2

Advertisment
Advertisment

मुस्तफीजुर रहमान को बाहर करने को लेकर चयनकर्ता मुनाजिल आबेदिन ने कहा कि “मुस्तफीजुर को उनके खराब प्रदर्श के कारण टीम से बाहर कर दिया गया। वो काफी समय से टीम से बाहर हैं और नियमित फॉर्मेट में मैच नहीं खेलते हैं। उनकी सफेद गेंद के साथ प्रदर्सन संतोषजनक नहीं है।”

मुश्फीकुर रहीम पहले से टीम से बाहर, तमिम इकबाल की हुई वापसी

इसके अलावा बांग्लादेश की टेस्ट टीम में इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम और स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिर्जा को चोट के कारण टीम से दूर रहना पड़ा है तो वहीं मुश्फीकुर रहीम ने तो पहले से ही सुरक्षा कारणों से खेलने से मना कर दिया था। वहीं तमीम इकबाल की टेस्ट में इस सीरीज में वापसी हुई है।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर 3

सौम्या सरकार को बैकअप ओपनर के तौर पर चुनने को लेकर आबेदिन ने कहा कि” सौम्या को एक बैकअप खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। हमारी पहली पसंद सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और तमीम हैं। हमने सौम्या को टीम में चुना है और अगर कोच उन्हें ऑलराउंडर के रूप में सात में खेलने की योजना बनाते हैं इसके लिए वो टीम में आ सकते हैं।”

इस तरह से है बांग्लादेश की पूरी टीम

मोमिनुल हक(कप्तान), तमीम इकबाल, सैफ हसन, नजमुल हुसैन, महमुदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, एबादत हुसैन, अबु जाएद, अल अमीन हुसैन, रूबेल हुसैन