ban vs ind test

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के शायद टेस्ट में कोई जीत नसीब में ही नहीं लिखी हुई है क्योंकि 18 साल के कार्यकाल में 107 मैच खेलते हुए महज 10 ही मुकाबलों में जीत हासिल कर पाया है।

इन दिनों टीम वेस्टइंडीज आयी हुई है बहुत खराब प्रदर्शन करती नजर आ रही है। जहाँ पहले टेस्ट मैच मेजबान के हाथों पारी और 219 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

18 साल के सफर में 18 टेस्ट भी नहीं जीत पायी है बांग्लादेश टीम, 81 में मिली हार 1

बांग्लादेश टीम आज वर्तमान समय में भले ही टेस्ट खेल रही हो, लेकिन ये टेस्ट क्रिकेट सही से नहीं खेल पा रहे है और आज 18 सालों में 18 जीत भी हासिल नहीं कर पाए है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जहाँ वो पहली पारी में महज 43 रन पर आउट हुई, तो दूसरी पारी में महज 144 रन ही बना पायी और मुकाबला पारी और 219 रनों से हार गयी।

ऐसा रहा है 18 साल का सफर

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने साल 2000 में 10 से 13 नवम्बर को भारत के खिलाफ खेला था उसके बाद उन्होंने लगातार क्रिकेट खेला है, लेकिन जैसी टीम को उम्मीद थी वैसा कभी नहीं हो पाया है। हालाँकि टीम का वनडे और टी-20 में फिर भी अच्छा प्रदर्शन रहा है।

18 साल के सफर में 18 टेस्ट भी नहीं जीत पायी है बांग्लादेश टीम, 81 में मिली हार 2

बंगाल टाइगर नाम से लोकप्रिय बांग्लादेश टीम ने 18 साल के इतने लंबे सफर में अब तक कुल 107 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले है, जिसमें उन्हें महज 10 ही मैचों में जीत नसीब हुई है। जबकि 81 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 16 मैच ड्रॉ रहे है। इस प्रकार टेस्ट क्रिकेट में इनका प्रदर्शन एक तरफ़ा रहा है। 18 साल में अब तक 18 मैच अर्थात हर साल एक मैच भी जीतना इनके लिए बहुत बड़ी बात बनकर उभरी है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाला है जो 16 जुलाई तक खेला जाएगा, लेकिन जिस तरह से इन्होंने पहले मैच में प्रदर्शन किया है वैसा ही दूसरे मैच में भी देखने को मिल सकता है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।