बाये हाथ के स्पिनर हरभजन सिंह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है इस के बावजूद क्या उन्होंने  पिछले दो सालो से भारत की तरफ से एक  भी नहीं खेला  उसको बांग्लादेश विरुद्ध एक ही टेस्ट मैच के लिया चुना गया है हरभजन ने 101 टेस्ट मैच में 413 विकेट ली है मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा है की हरभजन सिंह को बांग्लादेश टीम में काफी सारे बाये हाथ के खिलाडी देख कर चुना गया है .क्योंकी हम एक दुसरे ऑफ स्पिनर की जरूत महसूस किया  फैसला लेने से पहले हम कप्तान विराट खोहली के साथ लम्बी बातचीत की .हमने  सिर्फ हरभजन के बारे में ही बातचीत नहीं  करी बल्कि अपने देश के एक और जवान ऑफ स्पिनर रविंदर जडेजा के बारे भी चर्चा की ,पर हमने महसूस किया की इस खास दौरे के लिए हरभजन सही है .

युवराज पर कोई चर्चा नहीं की गयी :पाटिल
भारती टीम में युवराज सिंह की लगातार गैर मौजूदगी के बारे में पाटिल ने कहा की युवराज सिंह पर  कोई बातचीत नहीं की गयी जब आप चुनाव की बात करते हो तब आप कॉम्बिनेशन की बात करते हो  15 खिलाडी जो चुने गए है और जो पहले से ही टीम में है .हमें देखना होगा की वो किस हिसाब से खेलते है .पहले ऐसी खबर थी की अनेक सीनियर खिलाडी को बांग्लादेश दौरे से बहार रखा जायेगा .पर आखिर एक मजबूत टीम चुनी गयी है सिर्फ मुहमद शमी की गैर हाज़िरी  है .पाटिल ने कहा की किसी भी खिलाडी ने या बी.सि.सि.आई को आराम के लिए सम्पर्क नहीं किया .
शमी ठीक हो रहे है 4 हफ्ते बाद वो उपलब्ध हो जायेगा भारती टीम 10 जून को बांग्लादेश के साथ एक ही टेस्ट मैच खेलेगी और 18 जून को वन डे श्रृंखला शरू करेगी ,

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...