Bangladesh won the series by defeating West Indies by 19 runs

लाडेरहिल, 6अगस्त: बांग्लादेश ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीत ली ।

आंद्रे रसेल ने 21 गेंद में छह छक्कों और एक चौके की मदद से 47 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके । इससे पहले बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 184 रन बनाये थे ।

Advertisment
Advertisment

रसेल 18वें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद कैरेबियाई टीम की हार तय हो गई । रसेल के आउट होने के समय स्कोर 17 . 1 ओवर में सात विकेट पर 135 रन था ।

इस दौरे पर दोनेां टेस्ट में हारी बांग्लदेशी टीम ने वनडे श्रृंखला भी 2 . 1 से जीती थी ।

कप्तान शाकिब अल हसन के टास जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद बांग्लादेश के लिये लिटन दास ने 32 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 61 रन बनाये । मैन आफ द मैच चुने गए दास ने तामिम इकबाल के साथ सलामी साझेदारी में सिर्फ 28 गेंद में 61 रन जोड़े ।

कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने आकर बांग्लादेशी रनगति पर अंकुश लगाया जब तामिम 21 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे । इसके बाद कीमो पाल ने सौम्या सरकार को आउटकिया । ब्रेथवेट ने मुशफिकर रहीम और केसरिक विलियम्स ने दास को पवेलियन भेजा ।

Advertisment
Advertisment

महमूदुल्लाह ने नाबाद 32 रन बनाकर आरिफुल हक के साथ छठे विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को अच्छा स्कोर दिया ।