बांग्लादेशी पत्रकार व् एक एशियाई टीवी के संवाददाता “सोहेल रहमान” को मेलबोर्न कोर्ट ने कनाडा की एक महिला को अपशब्द कहने का दोषी पाया है. जिसके तहत रहमान को $20000 का जुर्माना भरना होगा.

इससे पहले सिडनी कोर्ट ने रहमान को यौन शोषण के आरोप से बरी कर दिया था. दक्षिण कोरिया की एक खिलाडी आरोपी द्वारा शोषण का शिकार बानी थी. महिला को रहमन द्वारा tab परेशान किया गया था जब वह 2015 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित क्रिकेट विश्व कप को कवर कर रहा था. वह महिला दक्षिण कोरिया से टायक्वोंडो टीम का हिस्सा थी.

Advertisment
Advertisment

यौन शोषण की पहली शिकायत के बाद रहमान का वीसा रद्द कर दिया गया था. उसके बाद उसे बरी नहीं सिर्फ जमानत मिली थी. पर फिर पुलिस उसके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं जूता पाई जिस कारण उसे बरी करना पड़ा. जैसा की उसका पासपोर्ट पहले ही रद्द हो चूका है तो उसके वकीलों ने नया आवेदन किया है जिसके बाद उसे सीधा उसके देश वापिस भेज दिया जायेगा.

वहीँ दूसरी ओर रहमान को ऑस्ट्रेलिया में यौन उत्पीड़न के आरोपियों की सूचि में शामिल किया गया है जिसका मतलब है कि वह अब कभी भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पायेगा .

रहमान को उसका पासपोर्ट जुरमाना भरने के बाद ही मिलेगा और अगर वह जुरमाना नहीं भर पाया तो उसे कारावास में 450 घंटे काम कर यह भुगतान करना होगा.

हालाँकि वह हफ्ते में केवल दो घंटे ही काम करसकेगा जिसका अर्थ है कि उसे कम से कम 5 महीने कैद काटनी होगी.

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...