CT-2017 मैच प्रीव्यू : ऑस्ट्रेलियाई कंगारूओं के सामनें होगी बांग्लादेश के टाइगर्स की बड़ी चुनौती 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब दूसरे चरण में पहुंच गई हैं मतलब साफ हैं सभी आठों टीमों के एक-एक ग्रुप मैच हो गए हैं। अब जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा हर मैच और हर दिन के साथ रोमांच बढ़ता जाएगा। ऐसे में सोमवार को पहले मैच में बारिश के कारण एक ही अंक से संतोष करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच ग्रुप एक का अहम मैच द ओवल मैदान में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और साथ ही बांग्लादेश दोनों ही टीमों के लिए ये मैच किसी करो या मरो की स्थिति से कम नहीं हैं ऐसे में दोनों ही टीमें पूरी तरह जोर-अजमाइश करती नजर आएंगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम को नहीं है जीत से कम कुछ मंजूर

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी में पहले मैच में कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में विश्व चैंपियन को न्यूजीलैंड ने बड़ा छकाया। हालांकि ये मैच बारिश से धुल गया और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कहीं ना कहीं मनोवेज्ञाविक तौर पर हार मिली थी ऐसे में सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में कंगारू टीम एक बार फिर से लय में आने की पूरी कोशिश करेगी।  कंगारू टीम में बल्लेबाजी में जहां कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ ही सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, एरोन फिंच, मोइसेस हेनरिक्स, ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे नाम है बल्लेबाजी को बड़ा मजबूत बनाते हैं। बांग्लादेश को हराने में सफल रही इंग्लैंड, लेकिन मैच के दौरान दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ टीम से बाहर

वहीं ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो गेंदबाजों में बड़े-बड़े नाम हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में जोश हेजलवुड के अलावा कोई गेंदबाज प्रभावशाली नहीं रहा लेकिन बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच में एक बार फिर से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड पेट कमिंस और जेम्स पेटिंनसन पर सभी की नजरें रहेंगी। साथ ही स्पिन विभाग में एडम जाम्पा और ट्रेविड हेड को भी पार्ट टाइम गेंदबाज की भूमिका में अच्छे साबित हो सकते हैं। भले ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पिछले मैच में नहीं चले हो लेकिन बांग्लादेश को इन विश्वस्तरीय गेंदबाज को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

CT-2017 मैच प्रीव्यू : ऑस्ट्रेलियाई कंगारूओं के सामनें होगी बांग्लादेश के टाइगर्स की बड़ी चुनौती 2

बांग्लादेश के टाइगर्स का शिकार करेगी ये कंगारू टीम

Advertisment
Advertisment

स्टीवन स्मिथ(कप्तान), डेविड वार्नर, एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा.

बांग्लादेश की टीम भी नहीं हैं कमजोर

बांग्लादेश की टीम को कुछ सालों पहले महज औपाचारिकता भर समझा जाता थी लेकिन इन कुछ सालों में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन ने विश्व क्रिकेट में धूम मचा कर रखी हुई है। बांगलादेश के इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत अब इस टीम का सामना करने में बड़ी-बड़ी टीमों के बी पसीने छूटने लगते हैं।  बांग्लादेश की टीम विश्व क्रिकेट में तेजी के साथ उभर कर सामनें आई है। बांग्लादेशी टीम ऑस्ट्रेलिया टीम को गच्चा देने के लिए भी तैयार है। बांग्लादेश की टीम में बल्लेबाजी में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार , शकीब-अल-हसन, महमुदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम बड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने का माद्दा रखते हैं वहीं गेंदबाजी में मुस्तफीजुर रहमान, रूबेल हसन, तस्कीन अहमद और कप्तान मुशरफे मुर्तजा बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के बाद उपकप्तान डेविड वार्नर भी अपने गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे

Sri Lanka v Bangladesh - Cricket : News Photo

ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौंकाने के लिए इस टीम के साथ उतरेगी बांग्लादेश की टीम

मुशरफे मुर्तजा(कप्तान) , तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, शकीब-अल-हसन, मुशकीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मुस्तफीजुर रहमान, मेहदी हसन, मोसद्दक हुसैन और रूबेल हसन