बांग्लादेश की टीम में अब पहले से भी ज्यादा आ गई है परिपक्वता-मोमिनुल हक 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में हाल ही में सपन्न हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एशिया की तेजी से उभरती टीम बांग्लादेश ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। बांग्लादेश की टीम पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन कर रही है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने इस दौरान बड़ी-बड़ी टीमों को छकाया है। बांग्लादेश के हाथों पिछले कुछ सालों में विश्व क्रिकेट की हर बड़ी टीम को नतमस्तक होना पड़ा है।

बांग्लादेश की टीम मे बड़ी टीमों को दी है कड़ी टक्कर

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश की टीम के सामनें अब अगली टीम ऑस्ट्रेलिया आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की मजबूती को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश के दौरे पर फेवरेट आसानी से माना जा सकता है। लेकिन बांग्लादेश के पिछले कुछ समय से अपने घर में रिकॉर्ड को देखते हुए बांग्लादेश की टीम कंगारूओं के सामनें चुनौती पेश करने का माद्दा रखते है। वैसे भी बांग्लादेश ने पिछले साल इंग्लैंड मजबूत टीम को अपने घर में टेस्ट मैच में पटखनी दी थी।

बांग्लादेश की टीम में अब पहले से भी ज्यादा आ गई है परिपक्वता-मोमिनुल हक 2
PC: GOOGLE

श्रीलंका से मिली जीत के बाद बदली खिलाड़ियों की मानसिकता

ऑस्ट्रेलियाई की टीम जल्द ही बांग्लादेश के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने के लिए जा रही है। बांग्लादेश  टीम की हालिया फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसी को लेकर बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज मोमिनुल हक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मोमिनुल हक ने कहा कि  “जब से श्रीलंकाई टीम पर कोलंबो टेस्ट जीत मिली है हमारे टेस्ट खिलाड़ियों की मानसिकता बदल गई है। अब हर कोई मैच के बाद टीम मीटिंग में दिलचस्पी दिखाता है।और उसी समय से पूरी टीम की मानसिकता में परिवर्तन आया है।”

Advertisment
Advertisment
बांग्लादेश की टीम में अब पहले से भी ज्यादा आ गई है परिपक्वता-मोमिनुल हक 3
PC: GOOGLE

गाले टेस्ट की हार ने किया टॉनिक का काम

साथ ही मोमिनुल हक ने कहा कि “वास्तव में तो गाले टेस्ट की हार ने खिलाड़ियों के लिए एक टॉनिक का काम किया है। उस एक मैच मे टीम के सभी जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को एक साथ मिलाया है। जो मुझे लगता है कि टीम मीटिंग वास्तव में हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे सभी को पता चलता है कि किस तरह दबाव को संभालना है और किस तरह से अपनी भूमिका में खेलना है।”

बांग्लादेश की टीम में अब पहले से भी ज्यादा आ गई है परिपक्वता-मोमिनुल हक 4
PC: CRICINFO

टीम लगातार बढ़ रही ऊपर की ओर

इसके साथ ही मोमिनुल हक ने बांग्लादेश की तारीफ में आगे कहा कि “हमनें भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ कड़ी टक्कर दी। हमनें इंग्लैंड और श्रीलंका पर जीत हासिल की। इसी कारण मुझे लगता है कि हम हमारे पिछले प्रदर्शन से और ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं।अब हमारे पास इससे भी ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मौके हैं। साथ ही सीथ दूसरे फॉर्मेट में भी हम जीत सकते हैं। अब टेस्ट टीम और भी ज्यादा परिपक्व हो गई है और सभी अपने खेल को समझने लगे हैं।”

बांग्लादेश की टीम में अब पहले से भी ज्यादा आ गई है परिपक्वता-मोमिनुल हक 5
PC: CRICINFO