बेंगलुरू टेस्ट के ऊपर मंडरा रहा है ये बड़ा खतरा, भारत की सीरीज में वापसी की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 333 रनों से बुरी हार दी. भारत की इस बुरी हार की वजह पुणे की पिच बताई जा रही है, जिसे आईसीसी ने पूअर रेटिंग देकर अब तक की सबसे ख़राब पिच माना है. सौरव गांगुली और माइकल क्लार्क के अनुसार पुणे टेस्ट में टॉस ने निभाई अहम भूमिका

भारत में अक्सर ऐसा ही होता है, कि हर मैदान पर स्पिनर हावी नज़र आते है, लेकिन इससे पहले तक स्पिनर का हावी होना तीसरे या चौथे दिन से चालू होता था, लेकिन इस पिच पर स्पिनर पहले सत्र से ही हावी नज़र आये.

Advertisment
Advertisment

इसी वजह से सबकी नज़र भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट पर टिकी हुयी है, कि क्या इस टेस्ट मैच में भी उसी तरह की पिच नज़र आएगी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है, कि यह पिच फ्लैट पिच होगी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर पर बेंगलुरू टेस्ट स्टेडियम की एक फोटो शेयर की है, जिसमें लग रहा है, कि पिच फ्लैट है और बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी रहेगी. पुणे पिच के समर्थन में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चेपल

इससे पहले बेंगलुरू पिच क्यूरेटर ने भी कह दिया है, कि यह पिच सभी के लिए बराबर होगी. यहाँ पुणे पिच की तरह स्पिनर हावी नहीं रहेंगे.

Advertisment
Advertisment

जैसे ही ये सब जानने के बाद सबकी नज़र में इस टेस्ट मैच का रोमांच बढ़ा तो, दूसरी तरफ़ इस टेस्ट मैच को लेकर एक बुरी खबर आ गयी है. पुणे में मिली शर्मनाक हार को भुलाने के लिए ये कहा पहुंच गये भारतीय कप्तान विराट कोहली!

यह बुरी खबर बेंगलुरू के मौसम की तरफ़ से आई है, जिसमे ऐसा नज़र आ रहा है, कि इस टेस्ट मैच के पहले दिन तो मैच सही से होगा, लेकिन उसके बाद अगले चार दिन तक लगातार बारिश होगी.

मैच के दौरान कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल:-

बेंगलुरू टेस्ट के ऊपर मंडरा रहा है ये बड़ा खतरा, भारत की सीरीज में वापसी की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी 2
Photo courtesy : weather.com